GST raid on three beer bars in Gwalior, sealed | तीन बीयर बार पर GST का छापा, सील किए: VAT की चोरी के संदेह पर एक्शन, दो बार पर रजिस्ट्रेशन तक नहीं मिला – Gwalior News

माया बीयर बार के बाहर खड़ा पुलिस बल अंदर जीएसटी के अफसर कर रहे जांच
ग्वालियर में शुक्रवार रात अचानक GST (गुड्स सर्विस टैक्स) की टीम ने एक साथ शहर के तीन बीयर बार रेस्टोरेंट पर छापामार कार्रवाई की है। जीएसटी की टीम गोविंदपुर में माया बीयर बार, छप्परवाला पुल पर सुदर्शन बार, स्टेशन बजरिया में सफारी बार पर पहुंची हैं। यह
.
टीम ने जब बार रेस्टोरेंट पर पहुंचकर छानबीन की गई तो पता लगा कि तीन में से दो बीयर बार माया और सफारी पर तो GST में रजिस्ट्रेशन तक नहीं है। जब रिकॉर्ड और रजिस्टर मांगे गए तो प्रबंधन वो भी नहीं दिखा पाए। इसके बाद GST की टीम ने तीनों बार को लापरवाही व VAT की गड़बड़ी के मामले में सील कर दिया है।
सफारी बार में जांच करते अधिकारी
शराब पर GST की अपेक्षा VAT लगाता है। लगातार जीएसटी विभाग को सूचना मिली रही थी कि मध्य प्रदेश के कुछ बीयर बार रेस्टोरेंट VAT की चोरी कर रहे हैं और बड़े स्तर पर यह खेल जारी है। यही कारण है कि बीते तीन दिन ने लगातार बीयर बार रेस्टोरेंट पर GST विभाग के अफसर छापामार कार्रवाई कर रहे हैं। शुक्रवार रात को ग्वालियर और रतलाम में एक साथ छापामार कार्रवाई की गई है। शुक्रवार रात को जीएसटी के अफसरों की टीम पुलिस के साथ लेकर माया बीयर बार, सफारी बीयर बार, सुदर्शन बीयर बार पहुंची है।
यहां पहुंचने पर पता लगा कि माया और सफारी पर तो जीएसटी में रजिस्ट्रेशन ही नहीं है। इसके अलावा तीनों ही रिकॉर्ड नहीं दिखा पाए। यहां से काफी मात्रा में रिकॉर्ड जब्त कर जीएसटी की टीम गणना कर रही है कि कितने टैक्स की गड़बड़ की गई है। शनिवार को इसमें कुछ राशि का खुलासा हो सकता है।
Source link