छोटा तालाब क्षेत्र से बदमाश उड़ा ले गए ट्रक, पुलिस गश्त पर उठे सवाल, देर रात की घटना | Miscreants took away trucks from Chhota Talab area, questions raised on police patrolling, late night incident

- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Miscreants Took Away Trucks From Chhota Talab Area, Questions Raised On Police Patrolling, Late Night Incident
छिंदवाड़ा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
छिंदवाड़ा शहर के बीचो-बीच स्थित छोटा तालाब के पास बीती रात अज्ञात बदमाशों ने ट्रक ट्राले पर हाथ साफ कर दिया, जिससे यह समझ गया दरअसल घटना देर रात की बताई जा रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा तालाब के पास होटल साकेत के पीछे भारत ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकान है, और इसी दुकान के ऊपर ट्रैक्टर पार्ट्स संचालक और ट्रक मालिक रहते हैं।
हमेशा की तरह अपने घर के पास ट्रक ट्राला बीती रात को भी खड़ा किया गया था। लेकिन जब सुबह उठकर देखा तो ट्रक गायब था। ट्रक मालिक परवेज अंसारी ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी और खुद भी ट्रक की तलाश में जुटे। लेकिन घंटो बीत जाने के बाद भी ट्रक का कोई अता पता नहीं चला है।
चौंकाने वाली बात यह है कि जिससे दूसरे ट्रक चोरी हुआ उस क्षेत्र में यातायात थाना भी आता है वही पुलिस का गश्त पॉइंट भी आसपास ही है ,लेकिन चूरू में पुलिस की गश्त को धता बताते हुए इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया जो पुलिस गश्ती पर सवाल लगाने के लिए काफी है। पुलिस के मुताबिक क्रमांक एमपी 22h 0988 का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
चोरों के हौसले क्यों है बुलंद
शहर के बीचो बीच इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाली चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी है आखिरकार चोर के हौसले इतने बुलंद कैसे हो गए कि वह रिहायशी इलाके से ट्रक पर ही हाथ साफ करने से नहीं डरे।
Source link