जिस ई-मेल ने कल पूरे दिल्ली के 125 स्कूलों को दहलाया, उस वारदात की एफआईआर में क्या लिखा है? पढ़ें पूरी डिटेल

नई दिल्ली. दिल्ली-NCR के करीब 125 स्कूलों को बुधवार को ई-मेल से बम होने की धमकी मिली थी. इसके बारे में दिल्ली पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है. इस एफआईआर में लिखा गया है कि दिल्ली पुलिस को 112 नंबर पर बड़े पैमाने पर बम की धमकी वाली कॉल मिली थी. यह बताया गया है कि आज, यानी 01/05/2024 को सबेरे 5:47 बजे से 14:13 बजे तक विभिन्न स्कूलों को 125 बम की धमकी भरे ईमेल हासिल हुए. स्कूल प्रशासन ने बताया कि उन्हें बम की ये धमकियां उनकी ईमेल आईडी पर मिली हैं. यह कॉल मिलने पर पीसीआर वाहनों को स्कूलों में भेजा गया.
एफआईआर में कहा गया है कि जिला पुलिस, बीडीएस, एमएसी, स्पेशल सेल और अपराध नियंत्रण कक्ष, डोमा, एनओआरएफ, फायर, सीएटीएस आदि को भी सतर्क किया गया. इसके कारण बड़े पैमाने पर असुविधा हुई और पूरे शहर में स्कूलों को सुरक्षित रूप से खाली कराने और तोड़फोड़ विरोधी जांच करने के लिए व्यापक अभ्यास किया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि धमकियां भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए ईमेल बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करने और जनता को परेशान करने के षड्यंत्रकारी इरादे से बनाए गए थे. दिल्ली पुलिस ने एफआईआर आईपीसी की धाराओं 505/21/507/120B के तहत दर्ज किया है.
.
FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 18:21 IST
Source link