मध्यप्रदेश
Public relations of BJP candidate Chetanya Kashyap | चेतन्य काश्यप का नारायण पहलवान परिवार ने किया आत्मीय स्वागत,भाजपा नेता महेंद्र कोठारी ने भी किया स्वागत

रतलाम4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद रतलाम शहर में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार लगातार जनसंपर्क में जुटे हुए हैं। भाजपा शहर से भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क मंगलवार शाम वार्ड क्रमांक 14 एवं 33 में हुआ। जनसंपर्क जब आमलिया भैरू पहुंचा, तो यहां नारायण पहलवान परिवार द्वारा विधायक काश्यप का आत्मीय स्वागत-अभिनंदन किया गया। इसके पश्चात काटजू नगर में भाजपा नेता महेंद्र कोठारी के निवास पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए सुखद तस्वीर देखने को मिली जहां कोठारी परिवार ने स्वागत-सत्कार कर भाजपा उम्मीदवार चेतन्य काश्यप को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

महेंद्र कोठारी परिवार ने किया स्वागत
जनसंपर्क की शुरुआत रतलाम हॉस्पिटल के पास मल्टी से हुई। यहां
Source link