चक्काजाम कर एक दिन का समय दिया, बड़े आंदोलन की चेतावनी | Gave one day’s time by doing rounds, warned of big movement

उज्जैन28 मिनट पहले
उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार रात में एक 20 युवती वर्षीय युवती के साथ बदमाशों द्वारा छेड़छाड़ करने व युवती के घर मे घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की थी। इस घटना का सीसीटीवी फूटेज शुक्रवार को सामने आया। युवती के परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने छेड़छाड़ की धारा व हत्या के प्रयास में प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया ना ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद करणी सेना सर्व समाज के करीब दो सौ से अधिक कार्यकर्ता शुक्रवार को एकजुट हुए और चिमनगंज थाने का घेराव किया। इसके बाद भी पुलिस और प्रशासनिक अमले की ओर से आश्वासन नहीं मिला तो सभी कार्यकर्ताओं ने आगर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे के जाम के बाद मौके पर पहुंचे सीएसपी, एएसपी सहित तमाम प्रशासनिक आला अधिकारी ने मांग अनुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया।
कड़ी कार्रवाई की मांग
करणी सेना सर्व समाज के पदाधिकारी जयराज सिंह लखाहेड़ा के निर्देशन में शहर में हुई तीनो घटनाओं को लेकर विरोध किया था। इनमें कानीपुरा मार्ग स्थित तिरुपति गोल्ड कॉलोनी में राठौर परिवार की बेटी से हुई छेड़छाड़ व घर पर पथराव और पूरे परिवार के साथ मारपीट मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पदाधिकारियों ने कहा कि शनिवार सुबह तक धाराएं बढ़ाने व थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांगों को लेकर आश्वासन एएसपी अभिषेक आंनद ने दिया है। वहीं थाना चिमनगंज पुलिस को एक संदिग्ध को पकडऩे में सफलता भी हाथ लगी है। अन्य की तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम में बदमाशों के मकानों का रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है। अवैध होने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह है पूरा मामला
बुधवार रात करीब 11:45 बजे चिमनगंज थाना क्षेत्र की तिरुपति गोल्ड कॉलोनी निवासी राठौर परिवार के यहां एक दर्जन बदमाशों द्वारा घर में पथराव व तोडफ़ोड़ की घटना हुई थी। परिजनों ने आरोप लगाया कि घर के पीछे रहने वाले कुछ बदमाश आशीष रघुवंशी व उसके साथी खड़े होकर नशे में अभद्र टिप्पणी कर रहे थ,े जिन्हें रोका तो बेटी तृप्ति को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे। जिसका विरोध भाई तेजेन्द्र व हेमंत ने किया तो बदमाशों ने घर में हमला कर दिया और मां कृष्णा व पिता प्रेम सिंह राठौर के साथ ही परिवार के साथ मारपीट की। बेटी तृप्ति की नाक की हड्डी टूटने से उसे निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया है। घटना के बाद थाने पर सिर्फ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
Source link