Cyber police caught the fraudster | नेट बैंकिंग हैक कर बैंक कस्टमर के अकाउंट में प्री एप्रूव्ड लोन कराकर करता था ठगी

ग्वालियर40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- आरोपी एक्सिस बैंक का कर्मचारी था
ग्वालियर में राज्य साइबर जोन ग्वालियर पुलिस ने फ्रॉड कर बैंक कस्टमर के नाम से उनके खाते में पर्सनल, बिजनिस लोन की राशि निकालकर हड़पने वाले एक शातिर ठग को पकड़ा है। बैंक कर्मचारी होने के कारण इसे नेट बैंकिंग की अच्छी जानकारी है। यह नेट बैंकिंग हैक कर अन्य कस्टमर के अकाउंट में प्री एप्रूव्ड बिजनिस लोन निकालकर उसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लेता था। इस काम को यह ठग पलक झपकते ही करता था। जब लोन की किस्त जमा नहीं होने पर बैंक कस्टमर को नोटिस पहुंचता था तो मामले का खुलासा होता था। आरोपी एक्सिस बैंक का कर्मचारी है। राज्य साइबर पुलिस को एक शिकायत आने के बाद कुछ अहम सुराग मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया था। कुछ समय पहले उसने एक कस्टमर के खाते को हैक कर 7.79 लाख रुपए निकाले थे। फिलहाल उससे पांच लाख रुपए बरामद हुए हैं।
एसपी राज्य साइबर सेल वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि घोसीपुरा
Source link