कमाल का जज्बा! रिटायरमेंट की उम्र पूरा हुआ 25 साल पुराना सपना, हाउस वाइफ से बनी बिजनेस वुमन

रांची: कहते हैं मां तो मां होती है. मां के लिए सबसे पहली प्रायोरिटी उनके बच्चे ही होते हैं. अपने बच्चों के लिए अपने सपनों को त्याग भी करना भी पड़े तो मां वह हंसते-हंसते कर देती है. राजधानी रांची की रहने वाली सारिका अग्रवाल ने भी कुछ ऐसा ही किया. अपने सपने को पूरा करने के लिए 25 सालों तक इंतजार किया. आज रिटायरमेंट की उम्र में अपना बिजनेस शुरू कर सपना पूरा कर रही है.
सारिका ने लोकल 18 को बताया बचपन से ही ज्वेलरी डिजाइनिंग का बहुत ही शौक था. सोचा था इसको अपने पैशन में तब्दील करूंगी और आगे चलकर बिजनेस भी करूंगी, लेकिन शादी हो गई. उसके बाद दो बच्चे भी हो गए. पर मेरे लिए मेरे प्रायोरिटी पहले मेरे बच्चे थे. इसीलिए अपने दोनों बच्चों को स्टैंड किया, फिर आज अपना ज्वेलरी का बिजनस शुरू किया.
कोलकाता-मुंबई से लाती है ज्वेलरी
सारिका बताती हैं कि घर में बैठे-बैठे मन नहीं लगता था. तो सोचा क्यों ना अपने सपने को एक बार फिर से जिंदा किया जाए. क्योंकि काम करने का कोई उम्र नहीं होता. मेरे पति और दोनों बच्चों ने मुझे मोटिवेट किया. एक बच्चा मेरा आईआईटी मद्रास से पढ़कर सेटल है, तो वहीं बेटी मुंबई से मास मीडिया करके एड एजेंसी में काम कर रही है.
साथ ही, मेरे बच्चों ने मुझे एहसास दिलाया कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए उम्र मोहताज नहीं होता. बल्कि, एक व्यक्ति को हमेशा काम करते रहना चाहिए. इनके इंस्पिरेशन की वजह से मैं एग्जीबिशन में स्टॉल लगाना शुरू किया. मैं अपने प्रोडक्ट मुंबई और कोलकाता जैसे शहर से खुद सेलेक्ट करके लाती हूं. यह काफी यूनिक और डिजाइनर होते हैं. जो आपको कहीं और नहीं मिलेगा.
ज्वेलरी में कई सारे वैरायटी उपलब्ध
सारिका बताती है हमारे पास नेकलेस की कई सारी वैरायटी है. जैसे चोकर से लेकर कुंदन ज्वैलरी व कलरफुल स्टोंस मैं आपको कई सारे नेकलेस मिल जाएंगे. इसके अलावा हमारे पास स्पेशल रेंज है ब्रेसलेट का. ब्रेसलेट में आपको स्टोन, कलरफुल, गोल्ड प्लेट जैसे कलेक्शन उपलब्ध है. उन सब चीजों की शॉपिंग अब ₹200 से कर सकते हैं.
उन्होंने आगे बताया मैं ज्यादातर एग्जीबिशन में अपने स्टॉल लगाया करती हूं. अभी हाल ही में कैपिटल हिल फैशन पॉइंट एग्जिबिशन में लगाया और अब कोलकाता और दिल्ली जाकर भी लगाने है. जहां पर हमारे प्रोडक्ट का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिलता है. सबसे बड़ी बात यह है कि काम करने में बड़ा मजा आ रहा है. एक तो समय भी कट रहा है और अपना पैशन भी जी रही हूं. सपना पूरा करना प्रॉफिट और लॉस से भी कहीं ऊपर है.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 13:44 IST
Source link