इस बार जनबल से दोहराया जाएगा 2013 का इतिहास, जनता खिलाएगी कमल: ललिता यादव

ग्राम परापटटी, धौरी, कालापानी और देरी में जनसंपर्क में दिखी समर्थन की लहर
छतरपुर। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री और छतरपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने क्षेत्र के ग्राम परापटटी, धौरी, कालापानी और देरी में मतदाताओं से मिलकर छतरपुर से भाजपा को जिताकर प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाने की अपील की है। मतदाताओं ने उन्हें जीत के प्रति आश्वस्त किया है।
छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परापट्टी में ग्रामीण जनों के बीच पहुंचकर श्रीमती ललिता यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भले ही सामने वाला प्रत्याशी बाहुबली है, पूंजीपति है लेकिन मेरी असली पूंजी मेरी क्षेत्र की जनता का स्नेह और अपनापन है। उन्होंने कहा इसी पंूजी की वजह से मैं ये कह सकती हूं कि जिस तरह वर्ष 2013 के चुनाव में कांग्रेस को हराया था उसी तरह इस बार भी जनबल के भारी समर्थन से वर्ष 2013 का इतिहास 2023 में दोहराया जाएगा, जनबल के समर्थन से कमल खिलेगा। उन्होंने कहा कि बाहुबली, धनबली केवल तनकर शासन करना जानते हैं वे सेवक बनकर काम करना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं, पर मैं पहले भी आपकी सेवक थी और आगे भी सेवक की तरह आपके चरणों में झुककर ही सेवा करूंगी। उन्होंने ग्रामीणों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि पूर्व में 10 साल के कार्यकाल में मैने आपसे जो भी वादे किए वे पूरी तरह से निभाए हैं। ग्रामीणों की मांग पर चाहे स्कूल भवन की बात हो या फिर स्कूल के उन्नयन की सभी काम प्राथमिकता से कराये हैं। आने वाले समय में बाईपास की सौगात भी दी जाएगी।
इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण, युवा भाई, बुजुर्ग माताऐं और लाडली बहनें भी मौजूद रहीं। सभी ने तालियां बजाकर और अपने दौनों हाथ उठाकर पूरे जोश के साथ छतरपुर में भाजपा का कमल खिलाने प्रति आश्वस्त कियाै। ग्राम धौरी में जनमिलन कार्यक्रम में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने कहा अपनी विधानसभा क्षेत्र के मेरे परिवार जैसे ग्रामीणजन से मुलाकात करके काफी खुशी मिली। माता बहनों ने गले लगा कर मुझे जिस तरह से जीत का आशीर्वाद दिया और बड़ी संख्या में गांव के साथी मेरे साथ गांव की गलियों में कंधे से कंधा मिलाकर चले उससे ये पक्का लगने लगा है कि वे भाजपा को एक बार फिर से जिताकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में खास भूमिका निभायेंगे।
ग्राम कालापानी और देरी में मिला भरपूर समर्थन
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कालापानी में आयोजित जनमिलन कार्यक्रम में गांव की माता-बहनों ने डंके की चोट पर कहा कि वे ये बात लिखकर दे सकती हैं कि उनका वोट ललिता यादव को ही जाएगा। गांव के अन्य ग्रामीणजन ने भी भरोसा दिलाया कि वे अपना आशीर्वाद देकर कमल को भारी मतों से विजयी बनाएंगे। गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती ललिता यादव ने कहा कि गांव में लोगों की भाजपा के प्रति आस्था और विश्वास देखकर मुझे गर्व हुआ कि मैं एक ऐसी पार्टी की सदस्य हूँ जिसने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने कहा ये वही पार्टी है जिसने अयोध्या में राम मंदिर बनवाने का बीडा उठाया था और ये काम पूरा हो गया 22 जनवरी को मंदिर के गर्भग्रह में रामलला विराजेंगें। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के नेताओं को चुनावी रामभक्त बताते हुए तंज कसा कि पहले यही कांग्रेसी भगवान राम के वजूद और रामसेतु की सच्चाई स्वीकारने में परहेज करते थे। मगर भाजपा की मोदी सरकार ने सनातनियों का सपना साकार करके अयोध्या में रामलला का मंदिर बनाकर दिखा दिया है। उन्होंनंे कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने हर वर्ग के जरूरतमंद की मदद करके उसका जीवन स्तर सुधारा है। बेटियों और महिलाओं को आत्मसम्मान से जीने की राह दिखाई है।
जनसंपर्क के क्रम में ग्राम देरी में ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान माता-बहनों और बुजुर्गों ने पुष्प वर्षा करके उनका आत्मीय स्वागत किया, साथ ही तिलक लगाकर जीत का आर्शीवाद भी दिया। गांव में घर-घर जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में युवा और बुजुर्ग और गांव के सम्माननीयजन साथ में गांव की गलियों में घूमे। सभी ने भाजपा को वोट देकर जिताने और एक बार पुनः प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प दोहराया है। इस दौरान श्रीमती ललिता यादव ने हाथ जोडकर सभी को विश्वास दिलाया कि जिस तरीके से दो बार विधायक कार्यकाल के 10 वर्षों में पूरे क्षेत्र को परिवार जैसा मानकर सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी उसी तरह अगले 5 वर्ष भी मैं और मेरा पूरा परिवार जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा।