School children were crammed into autos | स्कूल बच्चों को ठूंस-ठूंस ऑटो में बैठाया: यातायात पुलिस ने ऐसे 12 वाहनों के चालान बनाए – Ashoknagar News

स्कूल के बच्चों को लाने ले जाने के लिए ऑटो सहित अन्य वाहन में क्षमता से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठा रहे हैं। ऐसे ही वाहनों की मंगलवार को यातायात पुलिस ने चैकिंग की। जिसमें मुस्कान पब्लिक, संस्कृति स्कूल सहित कई स्कूलों के बच्चों को लाने वाले ऑटो में क्षमत
.
यातायात सूबेदार अजीत सिंह संस्कृति स्कूल में सुबह के समय स्कूलों की चैकिंग करने के लिए पहुंचे। ASI निरंतर के द्वारा मुस्कान पब्लिक स्कूल में चैकिंग की। उन्होंने देखा की बच्चों को ला रहे ऑटो चालक अपने ऑटो में क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाकर लाए हैं। बच्चे अपनी गोदी में बैग लिए हुए थे। इस प्रकार के अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग स्थान पर मिले 12 ऑटो पर कार्रवाई की गई है।
सूबेदार अजीत सिंह ने बताया कि सुबह के समय जब स्कूल खुलते हैं उसे समय चेकिंग की गई है। छुट्टी होने के समय भी की जाएगी। आज शाम के समय तक स्कूलों के ऑटो एवं वाहनों की चेक करने की कार्यवाही जारी रहेगी।
Source link