गरीब परिवार के अरबपति भाई-बहन, 48,900 करोड़ की दौलत, गांव में रहते, ऑटो और साइकिल से चलते

Sridhar and Radha Vembu Success Story: देश में ऐसे कई खानदानी रईस और बिजनेसमैन हैं जो पीढ़ियों से परिवार का नाम रोशन करते आ रहे हैं. लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने दम पर पैसा, रुतबा और सबकुछ हासिल किया. हम आपको देश के एक ऐसे भाई-बहनों की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने ज्ञान और मेहनत से नाम कमाया. ये कहानी है श्रीधर वेम्बू और राधा वेम्बू की. आप में से ज्यादातर लोगों ने शायद इनका नाम नहीं सुना होगा. ये दोनों भाई-बहन भारत के दक्षिणी राज्य से आते हैं. श्रीधर और राधा वेम्बू ने आईआईटी मद्रास से पढ़ाई की और नौकरी के बाद अपना बिजनेस शुरू किया. इन भाई-बहनों ने पढ़ाई, नौकरी और बिजनेस हर जगह अपनी सफलता का परचम लहराया.
Zoho के फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने सामान्य कर्मचारी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. अब 48,900 करोड़ रुपये की फर्म के मालिक हैं. वहीं, भाई श्रीधर की तरह राधा वेम्बू की कहानी भी ऐसी ही रही. राधा वेम्बू, भारत के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में 40वें स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ें- 8वीं में हुआ था फेल, खड़ा कर दिया 50,000 करोड़ का बैंक, HDFC, ICICI के छुड़ा दिए पसीने
मीडिल क्लास फैमिली से निकले
तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले श्रीधर और राधा वेम्बू एक मध्यमवर्गीय परिवार में पले-बढ़े. आईआईटी मद्रास से 1989 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद श्रीधर वेम्बू पीएचडी के लिए अमेरिका चले गए. लेकिन, कुछ साल बाद वे भारत लौट आए और उन्होंने 1996 में जोहो की स्थापना की. उधर, आईआईटी मद्रास से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद राधा वेम्बू भी 1997 में जोहो में शामिल हो गईं. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, जोहो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 48,900 करोड़ रुपये है.श्रीधर वेम्बू की लीडरशिप वाली कंपनी जोहो की सेल्स 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में $1 बिलियन का आंकड़ा पार कर गई, जबकि कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 8,703.6 करोड़ रुपये रहा.
अरबपति पर सादगी पसंद भाई-बहन
श्रीधर और राधा वेम्बू, अरबपति होने के बावजूद जमीन से जुड़े हुए हैं. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि श्रीधर को साइकिल से चलना पसंद करते हैं तो राधा वेम्बू सिर्फ साड़ी में नजर आती हैं. हाल ही में श्रीधर वेम्बू ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने इलेक्ट्रिक ऑटो खरीदा है. लोग इस बात को पचा नहीं पाए क्योंकि अरबपति बिजनेसमैन महंगी कारें, क्रूज बोट और चार्टेड प्लेन खरीदते हैं. लेकिन, श्रीधर वेम्बू, ऑटो खरीदकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
भाई-बहन के पास कितनी दौलत
दरअसल श्रीधर वेम्बू को गांव के प्रति खास लगाव है इसलिए उन्होंने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए महानगर को नहीं चुना बल्कि तमिलनाडु के तेनकासी जिले में कंपनी का ऑफिस खोला. इसका मकसद था कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली लोग भारत की अहम एक्सपोर्ट आईटी सर्विस के लिए काम करें.
फोर्ब्स के अनुसार, श्रीधर वेम्बू 3.75 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ (31,000 करोड़) के साथ भारत के 55वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. वहीं, 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार, राधा वेम्बू, देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड इंडियन वुमेन बनी. वे भारत के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में 40वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स के अनुसार, राधा वेम्बू की नेटवर्थ 3.3 बिलियन डॉलर यानी 27,000 करोड़ से ज्यादा है.
Tags: Business news, High net worth individuals, IT Companies, Youngest Indian billionaire
FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 13:51 IST
Source link