मध्यप्रदेश

He used to steal to fulfill his expensive hobbies | महंगे शौक पूरा करने करता था चोरी: बार-बालाओं पर लुटाता था पैसे, पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपी ने 3 चोरियां भी कबूला – Raisen News

रायसेन जिले की बेगमगंज पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जो अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था बेगमगंज में दो गैरतगंज की एक चोरी करना कबूल किया है, करीब डेढ़ लाख का चोरी माल पुलिस ने जब्त किया है। आरो

.

पुलिस के अनुसार बेगमगंज के श्याम नगर वार्ड में 26-27 मार्च की रात में संजीव साहू के सूने मकान में तो 17-18 अप्रैल की दरमियानी रात में अयोध्या नगर में कल्लू सिंह लोधी के मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं गैरतगंज थाना अंतर्गत राजीव पचौरी के सूने घर में भी चोरी की थीं।

चोर की गिरफ्तारी को लेकर बेगमगंज एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना प्रभारी संतोष सिंह ठाकुर ने पुलिस टीम गठित की। जिसमें उप निरीक्षक रंजना शर्मा, सहायक उप निरीक्षक हरिओम चौबे, आरक्षक मोहम्मद शमस, राजेंद्र साहू को लगाया गया मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

तंत्र से सूचना मिली कि आदतन अपराधी इमरान खान पिता रज्जाक खान (30) साल निवासी काजी मोहल्ला तहसील सिलवानी आजकल बेड़नियों पर बहुत अधिक पैसे लुटा रहा है। तब पुलिस ने उसे पकड़कर बारीकी से पूछताछ करने पर उसने तीनों स्थानों पर चोरी करना स्वीकार करते हुए करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के चांदी सोने के आभूषण जब्त कराए हैं। बाकी चोरी का सामान जहां बेचा है।

उसकी जानकारी दी है। जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। शाति चोर को पकड़ने और चोरियां का खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल ने गठित पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है। एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी मोटर साइकिल से घूम कर यह देखता था कि मकान में ताला डाला हुआ है और रात में चोरी की घटना को अंजाम दे देता था।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!