CCTV: जिंदगी दो पल की, फैक्ट्री में शख्स को आया हार्ट अटैक, कैमरे में कैद हुई दिल दहलाने वाली घटना

अहमदाबाद. अहमदाबाद में एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक शख्स के हार्ट अटैक की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. ये वीडियो गुजरात के अहमदाबाद का है. एक बुक बाइंडिंग फैक्ट्री में कुछ वर्कर काम करते हुए दिख रहे हैं. एक शख्स बुक काम करते हुए थोड़ा बैचेन सा दिखाई देता है, लेकिन अगले ही पल वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ता है. शख्स के पास मौजूद साथी वर्कर देखकर घबरा जाते हैं और पीड़ित शख्स को जमीन से उठाने की कोशिश करते हैं.
शख्स को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद ये घटना फैक्ट्री के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स काम करते हुए जमीन पर निढाल होकर गिरता है और साथी वर्कर उसे बचाने के लिए आगे बढ़ते हैं. इस दौरान देखा जा सकता है कि एक शख्स फोन लगाकर एम्बुलेंस को बुला रहा है. वहीं शख्स के पास सारे वर्कर इकट्ठा हो जाते हैं और पीड़ित शख्स को सीपीआर देने की कोशिश करते हैं.
शख्स का क्या हुआ इसके बारे में जानकारी नहीं है. लेकिन घटना का ये वीडियो वायरल हो रहा है.
.
Tags: CCTV, Gujarat, Heart attack
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 23:23 IST
Source link