Ashes 2023: बेन स्टोक्स का टूट गया दिल, बारिश से मैच ड्रॉ होने पर कहा भरोसा नहीं हो रहा | Ashes 2023: It is tough to take says ben stokes after 4th test draw due to rain

Cricket
oi-Naveen Sharma
Ashes
2023:
इंग्लैंड
की
टीम
यह
बात
पचा
नहीं
पा
रही
है
कि
बेहतरीन
प्रदर्शन
करने
के
बाद
भी
मैनचेस्टर
टेस्ट
मैच
बारिश
के
कारण
रद्द
हो
गया।
बेन
स्टोक्स
ने
मैच
के
बाद
कुछ
ऐसा
ही
कहा।
इंग्लैंड
के
कप्तान
को
भरोसा
नहीं
हो
रहा
था
कि
बारिश
के
कारण
मैच
उनके
हाथ
से
चला
गया।
बारिश
के
कारण
मैच
ड्रॉ
होने
को
लेकर
स्टोक्स
ने
कहा
इसे
स्वीकार
करना
मुश्किल
है।
जिस
तरह
की
क्रिकेट
हमने
तीन
दिन
खेली
और
बाद
में
मौसम
ने
सब
खराब
कर
दिया,
यह
झेल
पाना
कठिन
है।
यह
भी
गेम
का
ही
एक
हिस्सा
है।
इस
मैच
में
जब
हम
आए
तो
करो
या
मरो
वाली
स्थिति
थी।

स्टोक्स
ने
कहा
कि
ऑस्ट्रेलिया
को
320
पर
आउट
करना
और
खुद
590
का
स्कोर
बनाने
से
ज्यादा
हम
कुछ
नहीं
कर
सकते
थे।
सभी
के
प्रयासों
से
ख़ुशी
है।
ओली
पोप
की
चोट
ने
टीम
की
संरचना
को
लेकर
सोचने
पर
मजबूर
कर
दिया
था।
जैक
क्रॉली
ने
जो
किया
उससे
गेम
ही
बदल
गया।
Ashes
2023:
लगातार
दो
दिन
बारिश
ने
ऑस्ट्रेलिया
को
बचाया,
मैच
ड्रॉ
होने
से
इंग्लैंड
का
टूटा
सपना
ब्रॉड
और
एंडरसन
को
बेहतरीन
गेंदबाज
बताते
हुए
स्टोक्स
ने
कहा
कि
ब्रॉड
को
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
खेलना
पसंद
है।
उनका
रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया
के
खिलाफ
काफी
अच्छा
है।
क्राउड
को
लेकर
बेन
स्टोक्स
ने
कहा
कि
हम
चाहते
हैं
कि
वे
स्टेडियम
में
आकर
हमें
सपोर्ट
करते
रहें।
गौरतलब
है
कि
ऑस्ट्रेलियाई
टीम
अपनी
पहली
पारी
में
317
रन
के
स्कोर
पर
आउट
हो
गई
थी।
इसके
बाद
इंग्लैंड
की
तरफ
से
धमाकेदार
बल्लेबाजी
देखने
को
मिली।
इंग्लैंड
ने
अपनी
पहली
पारी
में
592
रनों
का
बड़ा
स्कोर
खड़ा
करते
हुए
विशाल
बढ़त
हासिल
कर
ली।
????
“It’s
a
tough
pill
to
swallow…
I
thought
we
were
completely
and
utterly
dominant.”????️
@BenStokes38#EnglandCricket
|
#Ashes
pic.twitter.com/urOfA2KOJ5—
England
Cricket
(@englandcricket)
July
23,
2023
इंग्लैंड
के
लिए
जैक
क्रॉली
ने
बड़ी
पारी
खेली।
ओपन
करने
आए
क्रॉली
ने
189
रनों
की
बड़ी
पारी
खेली
और
इंग्लैंड
को
बड़े
स्कोर
तक
पहुँचाने
में
मदद
की।
हालांकि
चौथे
और
पांचवें
दिन
इंग्लैंड
जीत
की
तरफ
जा
रही
थी
लेकिन
दोनों
दिन
बारिश
के
कारण
मैच
ड्रॉ
हो
गया।
English summary
Ashes 2023: It is tough to take says ben stokes after 4th test draw due to rain