मध्यप्रदेश
Organization of Kumari Puja in Saket Nagar Bhopal Kalibari | 10 वर्ष की अन्वेशा बनी मां अपराजिता, फूलों और आभूषणों से श्रृंगार कर खिलाया भोग

सृष्टी सेनगुप्ता, भोपाल9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के साकेत नगर कालीबाड़ी में दुर्गा पूजा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। षष्ठी से दशमी तक चलने वाले इस महापर्व में हर रोज विशेष पूजा औऱ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। दुर्गा पूजा के चौथे दिन अर्थात नवमी के दिन कुमारी पूजा की गई, जिसमें 10 साल की अनवेशा चक्रवर्ती को कुमारी बनाया गया। ” रचना और अखिलेश बुकारे ” ने कन्या की पूजा विधि विधान से की। कांग्रेस नेता रविंद्र साहू ने कालीबाड़ी पहुंचकर मां दुर्गा को पुष्पांजलि देकर आरती की ।इसके बाद समिति के सदस्यों ने दुर्गा मां की चुनरी और श्रीफल से कांग्रेस नेता का सम्मान किया।
कुमारी पूजा का महत्व
Source link