खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह ने उठाया मुद्दा, बोले-ट्रैक्टर ट्राली के पीछे रेडियम लगाना अनिवार्य करें, ताकि हादसे न हो | : Khilchipur MLA Priyavrat Singh raised the issue, said that it should be made mandatory to install radium behind the tractor trolley, so that accidents do not happen.

- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- : Khilchipur MLA Priyavrat Singh Raised The Issue, Said That It Should Be Made Mandatory To Install Radium Behind The Tractor Trolley, So That Accidents Do Not Happen.
राजगढ़ (भोपाल)32 मिनट पहले
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह ने रोड एक्सीडेंट को रोकने को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया है। विधायक ने सभी ट्रेक्टर ट्राली के पीछे रेडियम लाइट लगाना अनिवार्य करने की मांग की है। ताकि अंधेरे में बीच सड़क पर खड़ी ट्राली की वजह से कोई हादसा न हो। कुछ दिनों पहले राजगढ़ जिले के संडावता और सोनखेड़ा जोड़ के यहां बीच सड़क पर अंधेरे में पंचर खड़ी ट्राली में पीछे से दो बाइक सवार युवक जा टकराए थे, जिसकी वजह से उन दोनों की मौत हो गई थी। विधायक प्रियव्रत सिंह ने कहा कि ऐसे हादसे में जान गवाने वालों की सरकार सहायता करें और ट्रॉली के पीछे रेडियम लगवाए।
एक्सीडेंट रोकने को लेकर विधायक ने कहा
पूर्व ऊर्जा मंत्री व खिलचीपुर विधायक प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ में कुछ दिनों पहले हुए एक सड़क हादसे के बाद,रोड़ एक्सीडेंट को रोकने के लिए विधानसभा में मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि माननीय अध्यक्ष महोदय मेरे जिले राजगढ़ में एक गंभीर और दुखद घटना हुई है। एक रोड़ एक्सीडेंट में एक बाइक पर सवार दो नौजवान एक मेरी विधानसभा का दूसरा सारंगपुर विधानसभा का रहने वाला था, दोनों की बड़ी दुखद मृत्यु हुई। उसका कारण यहां था की जितनी भी रेत की गिट्टी थी, और भी ट्रेक्टर ट्राली चलती है। उस ट्राली में रेडियम, लाइटिंग कुछ नही होती है।और अक्सर ट्रॉली पंचर हो जाती है ,तो ट्रैक्टर हटा लिया जाता है। ट्रॉली वहीं बीच सड़क पर खड़ी रहती है, उसके कारण भयंकर एक्सीडेंट पूरे मध्य प्रदेश में होते है। पर मेरे जिले में अभी बड़ी दुःखद घटना हुई ।
एक खजूरी गोकुल गांव और खजुरिया हरि गांव के दो नागर समाज के नौजवान थे जो आबकारी विभाग द्वारा संचालित परीक्षा देकर भोपाल से बाइक से लौट रहे थे,इसी दौरान संडावता और सोनखेड़ा जोड़ पर एक्सीडेंट हुआ और उनकी मृत्यु हो गई। मेरा अनुरोध है इसमें जरूर आप व्यवस्था दें और आने वाले समय में सरकार इस पर विचार करें एक तो उन परिवारों की सहायता करें, और दूसरा जितनी भी ट्रैक्टर-ट्रॉली है उनके पीछे रेडियम लाइट लगाना अनिवार्य करें और स्थानीय पुलिस को भी हिदायत दें कि इस प्रकार की सड़क पर यदि कोई ट्रैक्टर ट्राली छोड़ता है तो उसे पुलिस तत्काल हटवाए।
Source link