मध्यप्रदेश

Mp Election 2023:श्रीनिवास तिवारी के पोते सिद्धार्थ हुए भाजपा में शामिल, पूर्व विधायक फुंदरलाल भी Bjp के हुए – Mp Election 2023: Srinivas Tiwari’s Grandson Siddharth Joins Bjp, Former Mla Phunderlal Also Joins Bjp.



कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी और पुंदरलाल चौधरी ने भाजपा ज्वाइन की।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को आज एक बड़ा झटका दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास तिवारी के पोते और पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी और पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी ने आज भाजपा ज्वाइन कर ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में इन दोनों नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई। सीएम ने कहा कि सिद्धार्थ प्रदेश के युवा नेता हैं। और इनके पीछे एक राजनेतिक विरासत है। वहीं फुंदरलाल चौधरी अनुभव की फैक्ट्री में पके हैं। हम इन दोनो का भाजपा में स्वागत करते हैं। 

आज हर देश भक्त युवा मोदी का फैन

कांग्रेस से भाजपा में आए सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान को शिकस्त देने के कारण हमारे परिवार ने कांग्रेस ज्वाइन की थी। लेकिन आज हर देश भक्त युवा मोदी जी और उनके कामों से प्रभावित है। मैं भी उनसे प्रभावित हो कर ही भाजपा में आया हूं। 2003 से पहले और आज के मध्यप्रदेश में अंतर साफ नजर आता है। गौरतलब है कि सिद्धार्थ तिवारी विंध्य की राजनीति के मुख्य केंद्र रहे श्रीनिवास तिवारी के पोते और पूर्व विधायक सुंदरलाल तिवारी की बेटे हैं। रीवा लोकसभा से कांग्रेस ने इन्हें अपना प्रत्याशी बनाया था।  

पैसा नहीं इसलिए नहीं मिला टिकट

पूर्व विधायक फुंदरलाल चौधरी ने कहा कि टिकट की लालच से भाजपा में नहीं आया हूं बल्कि काम काज से प्रभावित हो कर आया यहां आया हूं। हमारी कांग्रेस में कोई सुनवाई नहीं होती है। सर्वे में मेरा पहला नाम था पर मुझे टिकट नहीं मिला क्योंकि मेरे पास पैसा नहीं है। चौधरी बुंदेलखंड की गुन्नौर विधानसभा सीट से आते हैं और दलित समाज का एक बड़ा चेहरा हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!