देश/विदेश

सिद्धारमैया के शपथ समारोह में शामिल होंगे में कई राज्यों के CM और विपक्ष के बड़े नेता, कांग्रेस की 2024 पर नजर

बेंगलुरु. कर्नाटक में यह तय हो चुका है कि सिद्धारमैया कर्नाटक के मुख्यमंत्री और डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री होंगे. ऐसे में मंत्रिमंडल के गठन पर आलाकमान के साथ चर्चा के लिए दोनों राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे हैं. दोनों के शपथ ग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के शामिल होने की उम्मीद भी की जा रही है. इस जीत से कांग्रेस गदगद है और कर्नाटक में सरकार गठन के शपथ ग्रहण में कांग्रेस विपक्ष के प्रमुख नेताओं को बुलाने की तैयारी में है.

कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया के नाम पर और डीके शिवकुमार के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर मुहर लगने की आधिकारिक घोषणा के बाद, सत्ता साझाकरण के फॉर्मूले की संभावनाओं पर उठी बातों का कांग्रेस ने जवाब दिया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सत्ता साझा करने का एक ही मतलब है कर्नाटक की जनता के साथ सत्ता साझा करना, बस इसके अलावा कुछ नहीं.

मंत्रिमंडल में दलित और मुस्लिमों को भी महत्व
यहां तक कि दोनों नेताओं के बीच सत्ता साझा के भी किसी फॉर्मूले के बारे में कोई स्पष्ट बात नहीं की गई, ऐसे में बेंगलुरु में मंत्रिपरिषद के लिए लामबंदी शुरू हो गई है. लामबंदी में तेजी की एक वजह और है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि कुछ मंत्री 20 मई को मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री के साथ शपथ लेंगे. चूंकि कांग्रेस की जीत में भाजपा के पारपंरिक मतों के साथ, दलित मुस्लिम सहित तमाम समुदाय के लोगों का योगदान है, ऐसे में वह सभी को साथ लेकर चलने के बारे में विचार करेगी.

2024 के पहले शक्ति प्रदर्शन
कई समान विचारधारा वाले विपक्ष के नेताओं के बेंगलुरु में होने वाले शपथ समारोह में शामिल होने की उम्मीद लगाई जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई मुख्यमंत्रियों ओर नेताओं को निमंत्रण दिया है. वह इसे 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले की एकजुटता के तौर पर प्रदर्शित करना चाहते हैं.

इन नेताओं को भेजा शपथ ग्रहण का न्योता
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेशनल कांफ्रेस के नेता फारुक अब्दुल्ला, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सहित कई नेताओं को निमंत्रित किया है.

Tags: Karnataka Assembly Elections 2023, Karnataka Congress, Oath Ceremony, Siddaramaiah


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!