75 करोड़ की जॉब को मारी लात! 5 हजार से की शुरुआत और आज चलाते हैं 9100 करोड़ की कंपनी, फिजिक्स पढ़ने वाले दीवाने

हाइलाइट्स
अलख पांडे एडटेक कंपनी ‘फिजिक्स वाला’ के फाउंडर हैं.
कंपनी का वैल्युएशन 9100 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
अलख पांडे पढ़ाई बीच में छोड़कर टीचिंग प्रोफेशन में उतरे.
Success Story: शिक्षा जगत में आपने कई मशहूर टीचर्स के नाम सुने होंगे. इनमें से एक नाम ‘फिजिक्स वाला’ पिछले कुछ वर्षों में काफी लोकप्रिय हुआ है. आपको जानकार हैरानी होगी कि खुद IIT की परीक्षा में असफल रहे अलख पांडे आज छात्रों को इस मुश्किल एग्जाम की तैयारी कराते हैं. हर साल लाखों छात्र IIT-JEE, CAT और UPSC जैसे एग्जाम देते हैं, लेकिन इन कठिन परीक्षाओं में सफलता सभी को नहीं मिल पाती है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि असफल हुए छात्र ज्यादा प्रतिभावान नहीं हैं या वे इन एग्जाम को क्रैक करने की क्षमता नहीं रखते हैं. अलख पांडे उन्हीं छात्रों में से एक हैं जिन्होंने अपने ज्ञान और प्रतिभा से मिसाल कायम की है.
ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अलख पांडे, जिन्हें शिक्षा जगत में लोग ‘फिजिक्स वाला’ के नाम से जानते हैं. जेईई क्रैक करने और बेहतर स्कोर हासिल करने में असमर्थ रहे अलख ने एक अन्य प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला लेकर पढ़ाई की. लेकिन, उन्होंने बीटेक की डिग्री लिए बिना ही कॉलेज छोड़ दिया और टीचिंग प्रोफेशन में उतर आए.
क्लास में नहीं मोबाइल-लैपटॉप पर पढ़ाया
चूंकि अलख पांडे ने डिजिटल युग में एजुकेशन सेक्टर में कदम रखा इसलिए उन्होंने एक प्रोफेसर के तौर पर कॉलेज में क्लास लेने के बजाय एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और इसके जरिए छात्रों को पढ़ाया. 9100 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाले फिजिक्स वाला की शुरुआत बहुत छोटी रही. क्योंकि, अलख पांडे की पहली कमाई मात्र 5,000 रुपये थी, जो उन्हें ट्यूशन फीस के तौर पर मिली.
(Image- Twitter @PhysicswallahAP)
शुरुआत भले ही छोटी रही हो लेकिन, आगे मानों बड़ी सफलता उनका इंतजार कर रही थी. वे अपने YouTube चैनल के जरिए एक मशहूर शिक्षक में तब्दील हो गए और पूरा देश उन्हें फिजिक्स वाला के नाम से जानने लगा. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जाता है कि
यूपी के यंग उद्योगपतियों में शुमार नाम
अपनी इस सफलता और शोहरत से उन्होंने 9100 करोड़ रुपये ($ 1.1 बिलियन) से अधिक मूल्य की एडटेक कंपनी खड़ी कर दी. अलख पांडे आज की तारीख में उत्तर प्रदेश से निकलने वाले सबसे अमीर युवा उद्यमियों में से एक हैं. उनकी फर्म, फिजिक्स वाला, के पास अब 61 यूट्यूब चैनल हैं, जिन पर 31 मिलियन से अधिक यूजर हैं.
बतौर एडटेक एन्टरप्रिन्योर अलख पांडे ने एक और उपलब्धि हासिल की. अपनी कंपनी शुरू करने के बाद से लगातार उनका बिजनेस प्रॉफिटेबल रहा. फिजिक्स वाला ने 2021 में 9.4 करोड़ रुपये, 2022 में 133.7 करोड़ रुपये और 2023 में 108 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. हाल ही में टेक सेक्टर में हुई छंटनी के चलते कई कंपनियों ने सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाल दिया. लेकिन, अपने अलख पांडे ने अपनी टीम को बरकरार रखा.
मुश्किल हालात में पले-बढ़े अलख पांडे आज एक बेहद सफल और धनी उद्यमी हैं. अपनी मेहनत से अलख पांडे ने जिंदगी में वह मकाम हासिल किया है कि आज उनकी गिनती अपने गृहनगर प्रयागराज के अमीर लोगों में होती है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, अलख पांडे के पास 4400 करोड़ रुपये की अनुमानित संपत्ति है. वहीं, वे वेतन के मामले में भी भारत में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले एडटेक उद्यमियों में से एक हैं.
.
Tags: Byjus Young Genius, High net worth individuals, Success Story, Youngest Indian billionaire
FIRST PUBLISHED : September 30, 2023, 11:05 IST
Source link