Kothi police caught the knife attacker | कोठी पुलिस ने पकड़ा चाकूबाज: पुरानी रंजिश पर हमला कर काट ली थी युवक की उंगली, 5 महीने तक देता रहा चकमा – Satna News

सतना की कोठी थाना पुलिस ने चाकू मार कर युवक पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।
.
चाकूबाजी कर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी सूरज कुशवाहा पिता लल्लू प्रसाद कुशवाहा (25) निवासी अमिलिया को कोठी पुलिस ने बंदी बना लिया है।
थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत ने बताया कि विगत 25 मार्च को जयलाल कुशवाहा निवासी अमिलिया थाना कोठी पर उसी के गांव के सूरज कुशवाहा ने चाकू से हमला कर दिया था। इस हमले में जयलाल के दाहिने हाथ की अंगुली कट गई थी। आरोपी सूरज ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और फरार हो गया था।
जयलाल के साथ आरोपी पिछले काफी समय से रंजिश मानता था। उसी के चलते सूरज ने जयलाल पर जानलेवा हमला किया था।लेकिन गनीमत थी कि चाकू का वार जयलाल की उंगली पर ही लगा। इस घटना की शिकायत पर कोठी थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 324, 506 के तहत मामला दर्ज किया था।
बाद में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 326 का भी इजाफा इस प्रकरण में किया गया। आरोपी 5 महीने तक पुलिस को चकमा देता रहा लेकिन गुरुवार को कोठी पुलिस ने को खबर मिली कि आरोपी ग्राम अमिलिया स्थित अपने घर मे छिपा बैठा है। कोठी थाना पुलिस ने अमिलिया में दबिश देकर घेराबंदी की और आरोपी को दबोच लिया। उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Source link