Maulana Sajjad Nomani Told The Words Of Prophet Mohammad – Amar Ujala Hindi News Live

मौलाना सज्जाद नौमानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मौलाना खलील उर्रहमान सज्जाद नौमानी ने यह बात कही। वे शनिवार को भोपाल की ताजुल मसाजिद में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन सुबह मौलाना ने उलेमाओं की खास मजलिस को संबोधित किया।
उन्होंने वर्तमान युग चुनौतियों और प्रलोभनों से भरा है, यह युग विद्वानों से बहुत दूर है, विषय पर बात की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पैगंबर का जीवन, उनके बताए तरीके, उनकी जीवनशैली हर बात अपनाए और दोहराए जाने जैसी है। मौलाना ने उलेमाओं को ताकीद की कि वर्तमान हालात में उलेमाओं पर बड़ी जिम्मेदारी है।
उन्हें मस्जिदों से, मजलिसों से बेहतरी के रास्ते लोगों तक पहुंचाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता दारुल उलूम ताज-उल-मस्जिद के अमीर प्रोफेसर मुहम्मद हसन खान ने की। इस मौके पर शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, शहर मुफ्ती मोहम्मद अबुल कलाम खान कासमी, मुफ्ती मोहम्मद अहमद समेत शहर के सभी उलेमा मौजूद थे।
भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट
Source link