Press conference of Durga Utsav Committee Bittan Market in Bhopal | दुर्गा उत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की बताई जाएगी रुपरेखा

सुमित नामदेव,भोपाल2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शुक्रवार शाम 4बजे जय मां वैष्णो दुर्गा समिति श्री राम रसोई बिट्टन मार्केट में प्रेस वार्ता का आयोजन रखा गया है। दुर्गा उत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों और व्यवस्थाओं को लेकर मीडिया को जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में झांकी के मुख्य संरक्षक सुनील पांडे,संयोजक हरिओम खटीक,अध्यक्ष कल्याण धाकड़ , पूर्व अध्यक्ष गिर्राज खटीक,सचिव मजी वर्मा सहित समस्त वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। समिति के कार्यकर्ताओं को ड्रेस भी बांटी जाएगी। प्रेस कांफ्रेंस के बाद झांकी पंडाल में मूर्ति को लाने का कार्य किया जाएगा, 15 अक्टूबर को मां जग जननी के आगमन पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यात्रा साकेत नगर ब्रिज राजा भोज की प्रतिमा से शुरु होकर 6 नंबर, 7 नंबर मार्केट नंबर होते हुए बिट्टन मार्केट आएगी। शोभायात्रा के दौरान ढोल और आतिशबाजी की भी व्यवस्था की गई है।
Source link