बुरहानपुर विधायक, पूर्व महापौर, पूर्व निगमाध्यक्ष पहुंचे, समाजजन के साथ इफ्तार में हुए शामिल | Burhanpur MLA, former mayor, former corporator arrived, participated in Iftar with Samajjan

बुरहानपुर (म.प्र.)26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रमजानुल मुबाकर के पवित्र माह में मंगलवार को ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद में 26वें रोज़े पर रोज़ा इफ़्तार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि हर्षित सिंह ठाकुर, पूर्व महापौर अतुल पटेल, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने पहुंचकर मुस्लिम समाज के साथ इफ्तार में भाग लिया। इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेशमाम इकराम उल्ला बुख़ारी हजरत, बाबा मियां, अनवर मियां से भेंट की।
ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद रोशनी से सरोबार
26वें रोजे के अवसर पर ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद को रोशनी से सरोबार कर दिया गया है। यहां चारों तरफ लाइटिंग ही लाइटिंग की गई है जिससे मस्जिद दूर से ही दूधिया रोशनी से सरोबार दिख रही है। वहीं इन दिनों शहर में जगह-जगह रोजा इफ्तार कार्यकम आयोजित किए जा रहे हैं।
Source link