लोगों ने सोचा- बूढ़े हो चले, क्या बिजनेस करेंगे, आज उन्हीं के लिए मिसाल बने, बनाया ऐसा ब्रांड 120 देश में नाम

Success Story: 60 की उम्र यानी रिटायरमेंट का टाइम, चाहे नौकरी हो या बिजनेस हर व्यक्ति कामकाज छोड़कर सुकून से जीने की इच्छा रखता है. लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने रिटायरमेंट के बाद भी मेहनत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कुछ ऐसा कर दिखाया कि लोगों के लिए मिसाल बन गए. हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने नौकरी करने के बाद 60 वर्ष की उम्र में अपना बिजनेस शुरू किया.
हम बात कर रहे हैं सोनालिका ग्रुप के चेयरमैन लक्ष्मण दास मित्तल की. ये शख्स 92 साल की उम्र में आज एक अरबपति कारोबारी है. लेकिन, इस मकाम तक पहुंचने की उनके संघर्ष और सफलता की कहानी बेहद प्रेरित करने वाली है ना सिर्फ युवाओं को बल्कि उन लोगों के लिए भी जो नौकरी में रहकर कुछ बड़ा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- देश में बढ़ गई करोड़पतियों की संख्या, 1.7 लाख लोग हैं 1 करोड़ से ज्यादा आय वाले
सैलरी से जोड़ा पैसा बिजनेस में लगाया
एलआईसी एजेंट के तौर पर अपना करियर शुरू करने वाले लक्ष्मण दास मित्तल आज ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी सोनालिका ट्रैक्टर के मालिक हैं. लेकिन, इस बड़ी कामयाबी के पीछे कई वर्षों का संघर्ष जुड़ा है. दरअसल नौकरी के साथ-साथ लक्ष्मण दास मित्तल अपना बिजनेस भी करना चाहते थे और इसकी तैयारी उन्होंने जॉब में रहते हुए शुरू कर दी.
पहले बिजनेस में फेल भी नहीं मानी हार
1955 में लक्ष्मण दास मित्तल ने एलआईसी एजेंट के तौर पर काम करना शुरू किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सैलरी से पैसे बचाना शुरू कर दिया और मकसद था अपना कुछ बिजनेस करना. लक्ष्ंमण दास मित्तल ने पैसे बचाकर खेती-किसानी से जुड़े साइड बिजनेस की शुरुआत की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और वे दिवालिया हो गए. लेकिन, इतना कुछ होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और फिर से कुछ नया करने की ठानी.
रिटायरमेंट के बाद शुरू की कंपनी
लक्ष्मण दास मित्तल ने 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट के बाद फिर से कारोबार करना शुरू किया और 1996 में ट्रैक्टर निर्माण में प्रवेश करने के लिए सोनालिका ट्रैक्टर्स की स्थापना की. फिर इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और उनकी कंपनी देश का प्रसिद्ध ट्रैक्टर ब्रांड बन गया.
सोनालिका ट्रैक्टर्स का पंजाब के होशियारपुर में एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है. इसके अलावा सोनालिका ग्रुप के 5 प्लांट पांच अलग-अलग देशों में स्थित है और कंपनी का कारोबार 120 देशों में फैला हुआ है. फोर्ब्स के अनुसार, लक्ष्मण दास मित्तल की कुल संपत्ति 2.5 बिलियन डॉलर यानी 23,000 करोड़ से ज्यादा है.
.
Tags: High net worth individuals, Indian startups, New Business Idea, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 24:00 IST
Source link