Summons fee of Rs 2 lakh collected from vehicles with hooter and black film | हूटर और काली फिल्म वाले वाहनों से 2 लाख रुपए समन शुल्क वसूला – Gwalior News

यातायात पुलिस ने शुक्रवार को कारों में लगे हूटर व काली फिल्म हटवाईं।
आज से चलेगा विशेष अभियान, लगेंगे पॉइंट
.
यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। शहर में अलग-अलग पॉइंट पर हुई चेकिंग में चार पहिया वाहनों पर हूटर लगाकर चलने वाले और नंबर प्लेट पर नाम-पदनाम लिखने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही काली फिल्म भी उतारी गईं। प्रभारी एसपी शियाज केएम ने बताया कि पिछले दो दिन में 400 चालानी कार्रवाई कर 2 लाख रुपए समन शुल्क वसूला गया।
इसमें 38 काली फिल्म चढ़े कार वालों के चालान बनाए गए। इसी तरह 5 हूटर, नंबर प्लेट के 76, मोडिफाई साइलेंसर के 5 और अन्य धाराओं में 259 चालानी कार्रवाई की गई। शनिवार से शहर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी।
Source link