मध्यप्रदेश

Summons fee of Rs 2 lakh collected from vehicles with hooter and black film | हूटर और काली फिल्म वाले वाहनों से 2 लाख रुपए समन शुल्क वसूला – Gwalior News


यातायात पुलिस ने शुक्रवार को कारों में लगे हूटर व काली फिल्म हटवाईं।

आज से चलेगा विशेष अभियान, लगेंगे पॉइंट

.

यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। शहर में अलग-अलग पॉइंट पर हुई चेकिंग में चार पहिया वाहनों पर हूटर लगाकर चलने वाले और नंबर प्लेट पर नाम-पदनाम लिखने वालों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही काली फिल्म भी उतारी गईं। प्रभारी एसपी शियाज केएम ने बताया कि पिछले दो दिन में 400 चालानी कार्रवाई कर 2 लाख रुपए समन शुल्क वसूला गया।

इसमें 38 काली फिल्म चढ़े कार वालों के चालान बनाए गए। इसी तरह 5 हूटर, नंबर प्लेट के 76, मोडिफाई साइलेंसर के 5 और अन्य धाराओं में 259 चालानी कार्रवाई की गई। शनिवार से शहर में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई होगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!