Fly overbridge will be built in Tumra-Chowpadakalan of Bhopal.भोपाल के हुजूर विधानसभा के तूमड़ा और चौपड़ाकलां में कुल 90 करोड़ रुपए की लागत से दो एफओबी यानी फ्लाई ओवरब्रिज बनेंगे। दोनों का भूमिपूजन कल, सोमवार को विधायक रामेश्वर शर्मा करेंगे। एफओबी बनने से राहगीरों को गुजरने में काफी सहुलियत हो जाएगी। | 90 करोड़ रुपए आएगी लागत; विधायक कल करेंगे भूमिपूजन

- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Fly Overbridge Will Be Built In Tumra Chowpadakalan Of Bhopal.भोपाल के हुजूर विधानसभा के तूमड़ा और चौपड़ाकलां में कुल 90 करोड़ रुपए की लागत से दो एफओबी यानी फ्लाई ओवरब्रिज बनेंगे। दोनों का भूमिपूजन कल, सोमवार को विधायक रामेश्वर शर्मा करेंगे। एफओबी बनने से राहगीरों को गुजरने में काफी सहुलियत हो जाएगी।
भोपाल37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फ्लाई ओवरब्रिज के लिए सोमवार को विधायक रामेश्वर शर्मा भूमिपूजन करेंगे।
भोपाल के हुजूर विधानसभा के तूमड़ा और चौपड़ाकलां में कुल 90 करोड़ रुपए की लागत से दो एफओबी यानी फ्लाई ओवरब्रिज बनेंगे। दोनों का भूमिपूजन कल, सोमवार को विधायक रामेश्वर शर्मा करेंगे। एफओबी बनने से राहगीरों को गुजरने में काफी सहुलियत हो जाएगी।
प्रदेश सरकार ने विधायक शर्मा की मांग पर हुजूर विधानसभा के चौपड़ाकलां और तूमड़ा गांव में 2 नवीन ओवरब्रिज के निर्माण को मंजूरी दी है। तूमड़ा और चौपड़ाकलां हुजूर के ग्रामीण क्षेत्र है। जहां नए पुलों के निर्माण से तरक्की के द्वार खुलेंगे और आवागमन आसान होने से रोजगार व व्यापारिक गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
हुजूर में पुल-फ्लाईओवर्स पर ही 500 करोड़ से अधिक का खर्च
हुजूर विधानसभा में आवागमन की सुगमता व ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 500 करोड़ से अधिक राशि से फ्लाईओवर्स व पुलों का निर्माण कराया गया है। इनमें संत हिरदाराम नगर में बनने वाला प्रदेश का पहला डबल डेकर एलिवेटेड ब्रिज, फाटक रोड 3 ईएमई सेंटर पर बन रहे फ्लाईओवर, सिंगारचोली फ्लाईओवर, लालघाटी पर ग्रेड सेपरेटर ब्रिज के साथ कलियासोत नदी पर 5 पुल आदि शामिल हैं। यह सभी पुल जनता की मांग पर विधायक शर्मा द्वारा सरकार से स्वीकृत कराए गए हैं। इनमें से कुछ ब्रिज अभी निर्माणाधीन हैं।
यह होंगी ब्रिज की खासियत
- चौपड़ाकलां में 49.28 करोड़ की राशि से ओव्हर ब्रिज का निर्माण होगा।
- चौपड़ा कलां (रेल्वे क्रासिंग) निर्मित होगा।
- रेलवे ओवर ब्रिज की लंबाई 1307.2 मीटर होगी।
- तूमड़ा में बनने वाले रेलवे ओवरब्रिज की लंबाई 839.04 मीटर होगी।
- रेलवे ओवरब्रिज की चौड़ाई 11 मीटर होगी।
- यह रेलवे ओवरब्रिज 41.27 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
Source link