Dewas weather update: Intermittent drizzle continues, maximum temperature at 26 degrees | देवास में रुक-रुक रिमझिम बारिश हो रही: मौसम में ठंडक घुली, आज भी तेज बरसात का अलर्ट – Dewas News

पिछले दो दिनों से मौसम एक जैसा बना हुआ है। आसमान में बादल छाने के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार सुबह से आसमान में काले बादल छाने के साथ रिमझिम बारिश का दौर जारी है। बारिश के साथ मौसम में ठंडक घुल गई है।
.
शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया था। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस के गिरावट दर्ज की गई। जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ।
उल्लेखनीय है कि शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हल्की रिमझिम बारिश ही हो रही है। जबकि शहरवासियों को तेज बारिश का इंतजार है। इधर, मौसम विभाग ने शनिवार को जिले में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की थी लेकिन शहर में रिमझिम बारिश ही हो रही है।
Source link