Minor was stripped and beaten, the accused are relatives | नाबालिग को नंगा कर पीटा, आरोपी आपस मे रिश्तेदार: शराब पीने के लिए मांग रहे थे पैसे, परवलिया इलाके की घटना – Bhopal News

परवलिया इलाके में तीन भाइयों ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक नाबालिग पर शराब के पैसों के लिए अड़ी डाल दी। उसने जब पैसे देने से मना किया तो पांचों ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं मारपीट करने के बाद आरोपियों ने नाबालिग के कपड़े उताकर दौड़ाया। ना
.
परवलिया थाना पुलिस के अनुसार इलाके के ग्राम मुबारकपुर में रविवार को पांच लोगों ने एक नाबालिग निवासी मुबारकपुर को रास्ते में रोका और शराब पीने के लिए रुपए मांगे। मना करने पर उन्होंने किशोर के साथ मारपीट कर उसके कपड़े उतार दिए और सड़क पर दौड़ने के लिए मजबूर कर दिया। साथ ही घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया। जो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में चार युवक किशोर को पीटते दिखाई दे रहे थे। मारपीट के बाद उन्होंने नाबालिग के कपड़े उतारकर उसे दौड़ाया था। वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने जांच की। इससे पता चला कि वीडियो मुबारकपुर में बनाया गया है। इस वीडियो में दिख रहे दो युवकों को परवलिया थाना के पुलिसकर्मियों ने पहचान लिया। इसके बाद पुलिस ने युवकों के घर पहुंचकर उनको हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के बाद किया स्वीकार
पूछताछ करने पर उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने साथियों के नाम भी बता दिए। पीड़ित भी मुबारकपुर का निवासी है। पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने शराब के लिए रुपये मांगने किशोर को रास्ते में रोका था। उसने रुपये देने से मना कर दिया था, तो उसके साथ मारपीट कर उसे बदनाम करने के लिए उसके कपड़े उतारकर भागने के लिए मजबूर कर दिया और वीडियो बना लिया।
इन पांच लोगों को किया गिरफ्तार
परवलिया पुलिस ने बताया कि इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अनीस पिता बाबू खां निवासी झिरनिया नई बस्ती, लईक पिता बाबू खां निवासी झिरनिया नई बस्ती, नईम पिता बाबू खां निवासी झिरनिया नई बस्ती हैं। तीनों सगे भाई है जो कि नाबालिग के रिश्तेदार हैं।
Source link