Sunderkand narrated by putting together photographs of the deceased ancestors of the locality, collective prayer for the peace of the soul | मोहल्ले के दिवंगत पूर्वजों के फोटोग्राफ एक साथ रखकर सुनाया सुंदरकांड, आत्मा की शांति के लिए की सामूहिक प्रार्थना

- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- Sunderkand Narrated By Putting Together Photographs Of The Deceased Ancestors Of The Locality, Collective Prayer For The Peace Of The Soul
टीकमगढ़35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शहर के नायकों के मोहल्ले में पितृपक्ष के पहले दिन पूर्वजों को अनोखे ढंग से श्रद्धांजलि दी गई। पूरे मोहल्ले के दिवंगत लोगों की एक साथ फोटो रखकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। एक शाम पूर्वजों के नाम कार्यक्रम में पूरे मोहल्ले के लोग मौजूद रहे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के संयोजक रौनक नायक ने बताया कि पितृपक्ष में पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का विचार आया। जब इस बारे में मोहल्ले के लोगों से बात की गई तो उन्होंने सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। इसके बाद पूरे मोहल्ले के लोगों से संपर्क कर पूर्वजों के फोटोग्राफ एकत्रित किए गए।
सभी फोटोग्राफ एक जगह रखकर मोहल्ले के सभी लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आरुष महाराज ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाकर पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि हमारे परिवार में माता-पिता, दादा दादी साक्षात भगवान का रूप है। सभी लोगों को अपने पूर्वजों की सेवा करना चाहिए। पितृ पक्ष में तर्पण और श्राद्ध क्रियाएं करने से हमारे पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है।
पूरे मोहल्ले के लोगों ने किया सहयोग
एक शाम पूर्वजों के नाम श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूरे मोहल्ले के लोगों ने सहयोग किया। नायकों का मोहल्ला निवासी राजेश बिलगईयां ने बताया कि शहर में पहली बार इस तरह से सामूहिक रूप से मोहल्ले के पूर्वजों को श्रद्धांजलि दी गई है। हर साल श्राद्ध पक्ष में इस तरह का आयोजन करेंगे।


Source link