Three children died due to drowning in the mine | गणेश विसर्जन के दौरान हादसा,तीनों के शव को अरविदों भेजा

इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के गांधीनगर इलाके में तीन बच्चो की खदान में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों मल्हारगंज इलाके के है। शुक्रवार को वह यहां लोडिंग गाड़ी से पहुंचे थे। सूचना के बाद तीनों के शवों केो निकालकर अरबिदों अस्पताल भेजा गया है। गांधी नगर पुलिस के मुताबिक घटना सुपर कॉरीडोर के पास गिट्टी खदान की है। यहां 16 साल के अनीस वर्मा,अमन कौशल (21) और आदर्श उर्फ जय्यू (19)की हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि तीनों कंडीलपुरा इलाके के रहने वाले है। जो दोपहर में यहां दोस्तो के साथ गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे। गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान वह नहाने पहुंचे तभी गहराई में जाने से हादसा हो गया। वहां मौजूद अन्य लोगो ने मदद मांगी। लेकिन जब तक लोगो ने उन्हें बचाया तब तक गहराई में जाने से उनकी मौत हो चुकी थी।
पहले खेडीघाट जाने वाले थे
परिवार के लोगो ने बताया कि पहले युवक खेड़ीघाट जाने वाले थे। लेकिन अचानक इंदौर के सुपर कॉरीडार पर टिकरिया बादशाह ओर गांधी नगर इलाके की खदान में विसर्जन का मन बना लिया। परिवार ने यहां जाने से मना भी किया।लेकिन युवक बिना बताए यहां चले गए। बताया जाता है कि यहां डूबने के दौरान लोगो से मदद भी मांगी। लेकिन आगे कोई नही आया। पुलिस के मुताबिक दो लड़के आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे है।
Source link