स्पोर्ट्स/फिल्मी

IPL 2023 SRH: ‘सनराइजर्स हैदराबाद का डेब्यूटेंट बनेगा प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट’, स्टीव हार्मिसन का बड़ा दावा | IPL 2023 Sunrisers Hyderabad Team (सनराइजर्स हैदराबाद): Steve Harmison feels SRH debutant Harry Brook will have orange cap in this season

IPL 2023 Sunrisers Hyderabad: आईपीएल के 16वें सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले ही काफी दमदार नजर आ रही है तो इसका नीलामी में की गई कुछ जबरदस्त खरीद हैं।

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News
IPL 2023 Sunrisers Hyderabad

इंग्लैंड
के
पूर्व
तेज
गेंदबाज
स्टीव
हार्मिंसन
ने

सनराइजर्स
हैदराबाद

(Sunrisers
Hyderabad)
के
नए
खिलाड़ी
हैरी
ब्रूक
(Harry
Brook)
को
लेकर
बड़ी
बात
कही
है।
हैरी
सनराइजर्स
हैदराबाद
के
लिए
इसी
सीजन
में
डेब्यू
करेंगे
और
उनको
पहली
बार
में
ही
13.25
करोड़
रुपए
की
भारी
रकम
मिली
है।
हैदराबाद
की
टीम
2016
की
चैंपियन
रह
चुकी
है
और
वह
एक
नए
कप्तान
के
नेतृत्व
में
फिर
से
यह
कारनामा
दोहराने
की
ओर
देख
रहे
हैं।
निश्चित
तौर
पर
इस
टीम
की

बॉलिंग

भी
मजबूत
है
और
बल्लेबाजी
में
भी
काफी
दम
है।


हैरी
ब्रूक
पर
हार्मिसन
की
बड़ी
भविष्यवाणी

वहीं,
हैरी
ब्रूक
ने
टेस्ट
क्रिकेट
में
जो
कुछ
किया
है
उसको
लेकर
इस
खिलाड़ी
के
ऊपर
बड़े
दावे
किए
जा
सकते
हैं।
ब्रूक
के
बारे
में
बात
करते
हुए
उन्हीं
के
हमवतन
स्टीव
हर्मिसन
ने
‘गिवमीस्पोर्ट’
से
बात
करते
हुए
कहा,
“मुझे
लगता
है
कि
हैरी
सीजन
का
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाला
बल्लेबाज
भी
साबित
होगा
जिसको
ऑरेंज
ऑरेंज
कैप
मिलेगी।
मुझे
लगता
है
कि
वो
बेस्ट
प्लेयर
होने
जा
रहा
है
और
उसको
‘प्लेयर
ऑफ

टूर्नामेंट’
मिल
सकता
है।”

वैसे
ब्रूक
के
सफेद
क्रिकेट
के
आंकड़े
इतने
प्रभावित
नहीं
करते
जितने
लाल
गेंद
के,
लेकिन
इस
बात
से
कोई
इनकार
नहीं
कर
सकता
कि
टेस्ट
क्रिकेट
में
तूफानी
अंदाज
दिखाने
वाला
कोई
भी
बल्लेबाज
T20
और
वनडे
क्रिकेट
में
रन
को
बहुत
आसान
बना
सकता
है।
हैरी
बहुत
तेजी
से
रन
बनाते
हैं
और
वह
भी
टेस्ट
क्रिकेट
में।
इसीलिए
वे
आईपीएल
के
नए
सीजन
में
शायद
सबसे
ज्यादा
देखे
जाने
वाले
बल्लेबाज
बन
जाते
हैं।

IPL 2023 RCB: 'विराट कोहली का ट्रॉफी जीतने का सपना इस बार पूरा होगा', मांजरेकर ने लिए प्लेऑफ के लिए चार नामIPL
2023
RCB:
‘विराट
कोहली
का
ट्रॉफी
जीतने
का
सपना
इस
बार
पूरा
होगा’,
मांजरेकर
ने
लिए
प्लेऑफ
के
लिए
चार
नाम


‘वो
ऑरेंज
कैप
करेगा’

अपने
जमाने
के
धाकड़
तेज
गेंदबाज
हर्मिसन
ने
आगे
कहा,
“जिस
तरह
की
लहर
पर
हैरी
सवार
है
वो
ऑरेंज
कैप
करेगा
क्योंकि
उसके
पास
पहले
से
ही
एक
ऑरेंज
किट
है।”
हर्मिसन
यहां
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
तारीफ
करते
हैं
और
कहते
हैं
कि
उन्होंने
बहुत
अच्छी
नीलामी
की
है
जिसमें
हैरी
को
लेना
सोने
पर
सुहागा
है,
क्योंकि
यह
खिलाड़ी
केवल
और
केवल
आपको
रन
बनाकर
देने
वाला
है।


हैरी
ब्रूक
टी20
रिकॉर्ड

ब्रूक
इससे
पहले
इंग्लैंड
की
घरेलू
T20
लीग,
T20
ब्लास्ट
में
खेल
चुके
हैं,
उन्होंने
पाकिस्तान
सुपर
लीग
और
बिग
बैश
लीग
में
भी
शिरकत
की
है
और
कुल
मिलाकर
अपने
T20
करियर
में
90
मैच
खेले
हैं।
उन्होंने
पाकिस्तान
सुपर
लीग
में
एक
शतक
भी
लगाया
है
जो
T20
फॉर्मेट
में
उनका
सर्वोच्च
स्कोर
भी
है।
उन्होंने
अभी
तक
अपने
सभी
टी-20
मुकाबलों
में
27
की
औसत
के
साथ
145.42
की
स्ट्राइक
रेट
से
रन
बनाए
हैं।
अगर
वह
तेजी
के
साथ
रन
बनाना
जारी
रखते
हैं
तो
उनके
साथ-साथ
सनराइजर्स
हैदराबाद
की
टीम
को
भी
रोकना
बहुत
मुश्किल
होगा
क्योंकि
वहां
पहले
ही
सितारों
की
एक
बड़ी
फौज
मौजूद
है।

Recommended
Video

ODI
WC
2023:
Pakistan
ने
ICC
के
सामने
रखी
ये
कैसी
मांग,
क्या
शुरू
हुआ
नया
विवाद
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

IPL 2023 Sunrisers Hyderabad Team : Steve Harmison feels SRH debutant Harry Brook will have orange cap in this season


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!