The rogue friend entered the empty house to commit the crime | सूने घर में वारदात करने घुसा बदमाश दोस्त: पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा, पूछताछ मे जुटी पुलिस – Gwalior News

ग्वालियर में वारदात करने की नीयत से घर में घुसा बदमाश अपने मंसूबो में कामयाब हो पाता उससे पहले ही युवक वापस आ गया और उसे पकडऩे का प्रयास किया तो आरोपी धक्का देकर मौके से भाग निकला, भागते समय बदमाश का मोबाइल और मफलर वही पर छूट गया। घटना पनिहार थाना क्
.
ग्वालियर के पनिहार थाना क्षेत्र के बजरंगपुरा निवासी 22 वर्षीय अनिल पुत्र छोटे लाल प्राइवेट जॉब करता है। बीते रोज वह अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर किसी काम से गया था। वहां पर उसे उसका दोस्त छोटू जाटव पुत्र जयराम जाटव मिला। उससे बातचीत करने के बाद छोटू ने उससे बेला की बावड़ी चलने की कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद अनिल थोड़ा आगे चला तो छोटू वापस गांव की तरफ जाने लगा। इस पर उसे शंका हुई और वह भी वापस लौट आया, क्योंकि घर पर उसकी पत्नी अकेली थी।
घर में घुसते ही दबोचा
उसका पीछा करता हुआ अनिल घर तक पहुंचा और जैसे ही वह घर में दाखिल हुआ, तो अनिल भी पड़ोसी के घर से अपने घर में आ गया और छोटू को पलंग के नीचे से पकड़ लिया, पकड़े जाते ही छोटू ने छूटने का प्रयास किया और अनिल को धक्का देकर भाग निकला। मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने अनिल तथा उसके अन्य परिजनों के साथ घेराबंदी कर दबोच लिया है। पुलिस अब पकड़े गए बदमाश से पूछताछ में जुट गई है कि वह किस वारदात को अंजाम देने के लिए उसके घर में छिपा हुआ था।
जानकारी देते हुए पनिहार थाना प्रभारी धबल सिंह चौहान ने बताया कि एक बदमाश को पकड़ा है जो वारदात को अंजाम देने के लिए अपने दोस्त के घर में घुसा था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Source link