मध्यप्रदेश
Holi celebration in New Rani Bagh, Indore | इंदौर के न्यू रानी बाग में होली की धूम: डीजे पर झूमे रहवासी, एक-दूसरे को लगाया रंग-गुलाल – Indore News

रतनजीत सिंह शैरी.इंदौर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रंगों के त्योहार की जहां शहर भर में धूम है, वहीं न्यू रानी बाग में भी हर्षोल्लास के साथ यह पर्व मनाया गया। सूखे रंग-गुलाल के साथ रहवासियों ने एक-दूसरे को रंग लगाया। महिलाओं और बच्चों ने रंग उड़ाए और खूब डांस किया। ज्ञानी जसवंत सिंह ने कहा कि होली आपसी भेदभाव मिटाकर एक-दूसरे को गले लगाने का पर्व है। इस मौके पर जसबीर सिंह अरोरा, रतनजीत सिंह शैरी, दीपक खंडेलवाल, डी.एस. बघेल, सी.एल. मुकाती, सतिंदर सिंह भाटिया, डी.एस.अजमानी आदि ने रहवासियों को बधाई दी।

होली खेलते न्यू रानी बाग के रहवासी।
Source link