Flag march of police administration in Ratlam | फोर्स के साथ फ्लैग मार्च पर निकले पुलिस अधिकारी, शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का दिया संदेश

रतलाम2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रतलाम शहर में आगामी त्योहारों के लिए पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च कर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का मैसेज दिया है। बीती रात भी पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी पुलिस अधिकारी संवेदनशील इलाकों के भ्रमण पर निकले थे। इसके बाद आज पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख मार्गों और संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर शांति बनाए रखने की अपील की है। वहीं,गुंडों और असामाजिक तत्वों को फ्लैग मार्च के माध्यम से चेतावनी भी दी गई की शहर में माहौल बिगाड़ने वालों के लिए रतलाम पुलिस की तैयारी पूरी है।

फ्लैग मार्च के दौरान एडिशनल एसपी राकेश खाखा और सीएसपी अभिषेक वारंगे
मंगलवार रात पुलिस फोर्स के साथ एसपी राहुल कुमार लोढा अलग-अलग थाना क्षेत्र में फोर्स के साथ भ्रमण पर निकले थे। इन क्षेत्रों में सपा ने आम लोगों से संवाद कर आगामी त्यौहारों को लेकर शांति बनाए रखने की अपील की और सामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी भी ली। इसके बाद आज एक बार फिर पुलिस ने शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर आम लोगों से शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है । गौरतलब है कि पिछले दिनों सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कुछ छुटपुट घटनाएं सामने आई थी। जिसे लेकर रतलाम पुलिस त्योहार के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है।
रतलाम कलेक्टर और एसपी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि जिले में सांप्रदायिक माहौल खराब करने वालों और अपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रशासन द्वारा चौतरफा कार्रवाई की जाएगी। रतलाम में आज निकाले गए फ्लैग मार्च के दौरान एडिशनल एसपी राकेश खाखा और सीएसपी अभिषेक वारंगे के नेतृत्व में वज्र वाहन के साथ सैकड़ो पुलिस कर्मी शहर के प्रमुख चौराहा और मार्गों पर निकले और अपराधी और गुंडा तत्वों को सख्त मैसेज भी दिया है।
Source link