फिर डराने लगा ओमिक्रॉन का नया XBB.1.16 वैरिएंट, जानें बचाव का तरीका, साथ रखें ये 3 जरूरी चीज

नई दिल्ली. भारत में एक बार फिर कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड के 5 हजार से ज्यादा केस डिटेक्ट किए गए हैं. इसके साथ अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 25 हजार से ज्यादा हो गई है. अब लगातार कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इतना ही नहीं डेली कोविड केस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पहले ही अलर्ट कर चुका है कि भारत में ओमिक्रॉन का नया वैरिएंट खतरनाक रफ्तार से फैल रहा है.
माना जा रहा है कि ओमिक्रोन का नया वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 पुराने सभी वैरिएंट से काफी खतरनाक है. इतना ही नहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि ओमिक्रोन का नया वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 काफी तेजी से फैलने की ताकत रखता है.
इन जरूरी चीजों का रखें ध्यान
मास्क का करें इस्तेमाल
हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को मास्क का उपयोग करना चाहिए. यह वायरस हवा में मौजूद रहता है. सांस के जरिए यह एक स्वस्थ्य इंसान के शरीर में प्रवेश कर सकता है और उसे संक्रमित कर देता है. इतना ही नहीं लोगों को ज्यादा भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की भी सलाह दी गई है.
हैंड सैनिटाइजर का रखें ध्यान
वैसे तो सलाह दी जाती है कि कोरोना से बचने के लिए हाथों को अच्छे से साबुन और पानी से धोना चाहिए. लेकिन अगर आपके पास हैंड सैनिटाइजर मौजूद हो तो इसका इस्तेमाल भी किया जा सकता है. अब अपने साथ हैंड सैनिटाइजर रख सकते हैं और नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
ऑक्सीमीटर घर पर जरूर रखें
मौसम बदलने के साथ खांसी, सर्दी, बुखार और जुखाम जैसी शिकायत भी बढ़ने लगती है. मगर ये ओमिक्रोन एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट के लक्ष्ण भी हो सकते हैं. इसमें अचानक शरीर का ऑक्सीजन लेवल गिर सकता है. ऐसे में सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है. अगर ऐसा कोई भी सिम्टम नजर आए तो ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांच सकते हैं.
ऑक्सीमीटर घर पर जरूर रखें
मौसम बदलने के साथ खांसी, सर्दी, बुखार और जुखाम जैसी शिकायत भी बढ़ने लगती है. मगर ये ओमिक्रॉन एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट के लक्ष्ण भी हो सकते हैं. इसमें अचानक शरीर का ऑक्सीजन लेवल गिर सकता है. ऐसे में सांस लेने में तकलीफ भी हो सकती है. अगर ऐसा कोई भी सिम्टम नजर आए तो ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल जांच सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Cases, COVID 19, Omicron
FIRST PUBLISHED : April 06, 2023, 16:10 IST
Source link