How did the 11th class student die? | लापता होने के 10 दिन बाद 3 टुकड़ों में मिला था शव; 6 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

विजित राव महाडिक। नीमच11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रोहित को गाने का बहुत शौक था।
मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक छात्र की मौत की गुत्थी अब तक अनसुलझी है। वह 11 सितंबर को लापता हो गया था। 21 सितंबर को उसका शव मिला, जो 3 हिस्सों में बंटा था। सिर में सिर्फ हडि्डयां बची थीं। पेट के ऊपर का हिस्सा देखकर लग रहा था कि जंगली जानवर या कीड़े खा गए होंगे। पैरों में जींस पहनी थी तो वह हिस्सा बच गया। पास ही एक घड़ी, बेल्ट और जूते पड़े मिले। जिनसे परिजनों ने उसकी पहचान की है।
जिले के इस सनसनीखेज मामले की तह तक तक जाने में पुलिस की 4 टीमें लगातार जुटी हुई हैं। हर उस शख्स से पूछताछ की जा रही है जो छात्र के संपर्क में था या कभी संपर्क में रहा हो। बावजूद इसके मौत की गुत्थी सुलझा सके ऐसा कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं चढ़ा। सवाल अब भी बाकी है कि आखिर कैसे 11वीं के छात्र की मौत हुई? यह हत्या है या कुछ और वजह।
दैनिक भास्कर की टीम नीमच से 23 किमी दूर उपरेड़ा गांव पहुंची। परिजन से बात की। पुलिस से भी पूछा कि अब तक जांच कहां पहुंची…

गांव उपरेड़ा से कुछ दूर सरवानिया महाराज रोड पर किले के पास झाड़ियों में मानव अवशेष पड़े हुए मिले थे।
घड़ी, बेल्ट, जूते और जींस से की पहचान
21 सितंबर, सुबह करीब 10 बजे होंगे। जावद तहसील के गांव उपरेड़ा से कुछ दूर सरवानिया महाराज रोड पर किले के पास एक शख्स को झाड़ियों में मानव अवशेष पड़े हुए दिखाई दिए। वह तुरंत गांव पहुंचा और लोगों को इसकी जानकारी दी। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर एसपी अमित तोलानी व एएसपी नवलसिंह सिसोदिया सहित पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।
इस बीच छात्र के दादा भेरुलाल अपने बेटे दीपक के साथ मौके पर पहुंचे। वे भीड़ को दूर करते हुए शव के नजदीक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि जो कपड़े, घड़ी, बेल्ट, जूते पहनकर पोता रोहित मालवीय (17) स्कूल जाने के लिए निकला था, वह घटना स्थल पर पड़ा था। इसी आधार पर उन्होंने शव की पहचान रोहित के तौर पर की गई। पुलिस ने शव के बचे हुए अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज रतलाम भिजवा दिया। साथ ही परिजनों के सैंपल लेकर डीएनए मैच के लिए भेजे हैं।

नीमच जिले के उपरेड़ा गांव का छात्र रोहित मालवीय 11 सितंबर को घर से लापता हो गया था। 21 सितंबर को एक शव मिला जिसकी परिजनों ने रोहित के तौर पर शिनाख्त की है।
स्कूल जाने का कहकर घर से निकला था
दैनिक भास्कर से बात करते हुए राेहित के दादा भेरूलाल मालवीय (65) बताते हैं कि मेरे पास 5 बीघा जमीन है। परिवार में बेटा-बहू है। उनके 2 बच्चों में से बड़ा बेटा राेहित (17) अब हमारे बीच नहीं है। वह बहुत ही अच्छे स्वभाव का था। 11वीं कक्षा में आर्ट सब्जेक्ट की पढ़ाई कर रहा था। उसे सबसे ज्यादा मुझसे ही लगाव था। वह सभी से सम्मान से ही बात किया करता था।
रोज की तरह 11 सितंबर को सुबह करीब 10.30 बजे भी वह गांव उपरेड़ा से 3 किलोमीटर दूर सरवानिया महाराज की हायर सेकेंडरी स्कूल जाने के लिए निकला था। जाते वक्त उसने बताया था कि उसकी त्रै-मासिक परीक्षा 12 सितंबर से शुरू होने वाली है। इसलिए आज जल्दी छुट्टी हो सकती है। इसके बाद वह गांव की मुख्य सड़क की तरफ चला गया। वहीं से वह स्कूल के लिए लिफ्ट ले लिया करता था। कभी लिफ्ट न मिले तो पैदल ही स्कूल चला जाया करता था। उस दिन भी शायद वह किसी से लिफ्ट लेकर ही स्कूल पहुंचा था।

उसके जाने के बाद हम अपने रोजमर्रा के कामकाज में जुट गए। मैं गांव में चला गया। शाम को जब घर पहुंचा तो पता चला कि पोता स्कूल से अब तक नहीं आया। हम थोड़ा परेशान हो गए, क्योंकि आज उसने जल्दी लौट आने का कहा था। वैसे भी वह कभी देर से घर नहीं आता था। हमेशा समय पर जाता और समय पर ही घर लौटा आता। उसकी तलाश शुरू की।
सहपाठी बच्चों से पूछा तो पता चला कि वह स्कूल तो गया था लेकिन 2 बजे छुट्टी हो गई थी। इसके बाद कहां गया कुछ पता नहीं। जब उसकी कोई खबर नहीं मिली तो अगले दिन 12 सितंबर को सरवानिया महाराज थाने पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज करा दी। तब से 21 सितंबर तक हम उसकी तलाश में जुटे रहे। ऐसा कोई रिश्तेदार या परिचित नहीं छोड़ा जिससे उसकी पूछताछ नहीं की हो। हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था
उपरेडा गांव निवासी जनपद सदस्य जगदीश मालवीय बताते हैं कि मैं रोहित को उसके बचपन से जानता हूं। वह बहुत ही अच्छे स्वभाव का हंसमुख और मिलनसार था। सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेता था। गीत-संगीत का उसे काफी शौक था। उसके असमय चले जाने से परिवार और गांव वाले दुखी हैं। जिस दिन लाश मिली उस दिन मैं भी मौके पर गया था। वहां जाकर देखा तो लाश पूरी तरह से सड़ी-गली अवस्था में थी।
ऊपर का हिस्सा गर्दन और धड़ अलग थे। जिनमें हड्डियां ही बची थी। कमर के नीचे का हिस्सा अलग था, जिसमें पेंट पहनी और जूते पहने हुए थे। जब से वह लापता हुआ था, तभी से बारिश का दौर चल रहा था। शायद यही वजह रही होगी कि शव जल्दी खराब हो गया। रोहित का एक छोटा भाई भी है। परिवार एक साधारण खेती बाड़ी करने वाला मध्यमवर्गीय परिवार है।

लाश पूरी तरह से सड़ी-गली अवस्था में मिली थी। ऊपर का हिस्सा गर्दन और धड़ अलग थे।कमर के नीचे का हिस्सा अलग था। इसमें पेंट और जूते पहने हुए थे।
लाश 3 टुकड़ों में मिली, तो क्या यह हत्या ही है
परिजनों का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज करने के बाद जितनी कोशिश पुलिस को रोहित को ढूंढने में करनी चाहिए थी, उतनी नहीं की गई। अगर समय रहते पुलिस उसकी तलाश में जुट जाती तो शायद वह जिंदा होता और उसकी लाश की ये हालत नहीं होती। लाश मिलने के बाद भी पुलिस सिर्फ आत्महत्या के नजरिए से जांच कर रही है। जबकि लाश 3 टुकड़ों में मिली, जिससे जाहिर है कि रोहित की हत्या की गई है।
नीमच-सिंगोली रोड पर लगाया था जाम
पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही पुलिस ने परिजनों को शव सौंपा। परिजनों ने सरवानिया महाराज चौकी के बाद नीमच-सिंगोली रोड पर जाम लगा दिया। करीब 2 घंटे जाम के बाद पुलिस को 5 दिन का समय देकर परिजनों ने जाम खोला।
मामले को लेकर समाज के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल मालवीय का कहना है कि मौत की गुत्थी जल्द सुलझना चाहिए। जिस दिन से रोहित की लाश मिली। उस दिन से रोजाना बच्चे के परिजन व समाजजन प्रदर्शन कर रहे हैं। 24 सितंबर को भी समाज जनों और विभिन्न संगठनों ने एसपी कार्यालय का घेराव कर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है। पुलिस हत्या के नजरिए से ही जांच करें, तो ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

लापता छात्र का शव पड़े मिलने की सूचना पर 21 सितंबर को लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।
सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाले
लाश मिलने के बाद से जिले भर की पुलिस ने मामले का खुलासा करने में ऐड़ी-चोटी तक का जोर लगा दिया। पुलिस हर उस एक व्यक्ति से पूछताछ करने में लगी है जो भी उसे बालक के संपर्क में था, या पुलिस के नजरिया से वह संदिग्ध लग रहा है। तमाम सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल्स भी खंगाले जा रहे हैं। मौत की गुत्थी सुलझाने में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। लेकिन पुलिस के हाथ एक भी सुराग नहीं लगा है। हालांकि पुलिस भी मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो इसके प्रयास में लगी है।
गहनता से जांच जारी, जल्द खुलासा करेंगे: ASP

नीमच के एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया का कहना है कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। सभी एकत्रित साक्ष्य के आधार पर तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। इस मामले में हम कोई भी पहलू नहीं छोड़ना चाहते हैं। हर एंगल से जांच जारी है। चार टीमें बनाई गई है, जो दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है। हर उस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है जो रोहित के संपर्क में था, या कभी संपर्क में रहा है। जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे।
Source link