नारियल ही नहीं उसका खोल भी है काम की चीज, बिजनेस करने पर मिलेगा तगड़ा मुनाफा, आता है किस काम?

हाइलाइट्स
केरल की लड़की कर रही नारियल के खोल का बिजनेस.
इसके लिए स्किल सीखने या कारीगरों की मदद लेनी होगी.
नारियल का खोल अक्सर कचड़े में ही फेंक दिया जाता है.
नई दिल्ली. केरल में एक 26 वर्षीय युवती मारिया कुरियाकोस ने नारियल के खोल का बिजनेस कर पैसा और नाम दोनों कमा लिया है. उन्होंने बीसीए की पढ़ाई के बाद एक साल नौकरी की लेकिन उनका मन वहां लगा नहीं और उन्होंने फिर नारियल के खोल को ही अपनी कमाई का जरिया बनाने की ठानी. आप चाहें तो आप भी उनकी तरह नारियल के खोल का बिजनेस कर मोटी कमाई कर सकते हैं.
नारियल के खोल के बिजनेस के लिए आप दुकानों से इसे खरीद सकते हैं. आप एक साथ 2 बिजनेस भी कर सकते हैं जिससे आपको नारियल के खोल के लिए दूसरों के पास नहीं जाना होगा. आप नारियल का मुख्य फल बेच सकते हैं और उसके खोल को कचड़े में ना फेंककर उसे बाउल या दीपक के रूप में बदल सकते हैं. मारिया ने भी केवल खोल बेचकर उससे पैसा नहीं बनाया है.
मारिया का बिजनेस
मारिया ने नारियल के खोल को खाना-खाने के लिए बाउल और दीये में बदल दिया. उन्होंने काफी बेहतरीन डिजाइन देकर इन्हें लोगों व रेस्टोरेंट्स वगैरह की पसंद बना दिया. यह इकोफ्रेंडली तो है ही, साथ ही इससे नारियल के छिलके से होने वाले कचड़े पर भी रोक लगती है. मारिया बताती हैं कि उन्होंने शेल प्रोडक्ट का निर्माण समझने के लिए इस क्षेत्र में काम कर रहे कारीगरों से बात की थी. उन्होंने बताया कि इसके लिए कुछ मशीनरी की भी जरूरत पड़ती है. इससे बाहर व अंदर का पार्ट साफ किया जाता है.
कला सीखें
आपको नारियल शैल का बिजनेस करने के लिए उसके प्रोडक्ट बनाने आने चाहिए. यह एक कला है जिसे दक्षिण भारत में सीखा जा सकता है. वहां, कई दूसरे कामों में लगे कारीगरों के पास यह कला है. आप उनसे संपर्क करके भी शैल प्रोडक्ट बनवा सकते हैं या फिर सीखकर खुद ही इसका निर्माण कर सकते हैं.
कितनी होती है कमाई
मारिया की मानें तो वह एक छोटी कटोरी के लिए 250 रुपये और बड़ी के लिए 960 चार्ज करती हैं. छोटी कटोरी का साइज 150 मिलीलीटर है और सबसे बड़ी कटोरी का साइज 900 मिलीलीटर का है. आप नारियल के खोल से चाय का कप, दीया, खाने-पीने के अन्य बर्तन और लटकने वाले प्लांटर्स तैयार कर सकते हैं. आप अपनी लागत के हिसाब से मुनाफे का मार्जिन रखते हुए रेट तय कर सकते हैं.
.
Tags: Business ideas, Business news in hindi, Earn money, How to start a business
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 20:44 IST
Source link