देश/विदेश

World Book Fair 2023 UP To Ukraine Abhishek Upadhyay Rubika Liyaquat Yash Publications

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे विश्व पुस्तक मेले में वरिष्ठ टीवी पत्रकार अभिषेक उपाध्याय की किताब ‘यूपी टू यूक्रेन’ का गुरुवार को विमोचन किया गया. ये किताब रूस यूक्रेन युद्ध की पहली आंखों देखी गवाही है.

पुस्तक के विमोचन पर एबीपी न्यूज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट संत प्रसाद राय, नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक, एबीपी न्यूज की सीनियर एंकर रूबिका लियाकत मौजूद रहीं. ‘यूपी टू यूक्रेन’ पुस्तक का प्रकाशन यश पब्लिकेशन ने किया है.

इस किताब में युद्ध के उन सबसे भयावह दिनों की लगभग हर महत्वपूर्ण फ्रंटलाइन की कहानी है. ये कहानी उन किरदारों के जरिए बयां की गई हैं जो वहां लेखक को मिले और जो यूक्रेन छोड़ने के बाद भी लेखक के भीतर रह गए.

पत्रकार रूबिका लियाकत ने कहा कि ये किताब भावनाओं से जन्मी है. ऐसी भावनाएं जो युद्ध के मैदान में भी आपके भीतर के जज्बे और इंसानियत को ज़िंदा रखती हैं. इस दौरान यश पब्लिकेशंस के प्रबंध निदेशक जतिन भारद्वाज भी उपस्थित थे.

यूपी टू यूक्रेन पुस्तक
यूपी टू यूक्रेन किताब 21वीं सदी के पहले विनाशक युद्ध की जिंदा गवाही है. इसमें खाड़ी युद्ध के करीब 30 साल बाद हुए इस सदी के उस पहले भयावह युद्ध का आंखों देखा ब्योरा है जिसने पूरी दुनिया को विश्व युद्ध की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया.

अभिषेक उपाध्याय पहले भारतीय पत्रकार थे जो रूस-यूक्रेन के इस महायुद्ध को कवर करने के लिए यूक्रेन पहुंचे. लड़ाई शुरू होने के दस दिन पहले ही वे यूक्रेन की राजधानी कीव में दाखिल हो चुके थे. इस किताब में लड़ाई के उन सबसे भयावह दिनों की दास्तां है जब यूक्रेन की राजधानी कीव चारों तरफ से रूसी टैंकों से घिरी हुई थी. यूक्रेन के खारकीव और डोनबास से लेकर ब्लैक सी के ओडेसा तक मिसाइलें आग उगल रहीं थीं. कीव के बूचा और इरपिन सामूहिक कब्रों के बोझ से चीत्कार कर रहे थे.

Tags: Books, Hindi Literature, Hindi Writer, Literature


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!