बाल तस्करी को रोकने छतरपुर विधायक ने किया ‘परवाह’ का पोस्टर विमोचन: बाल संरक्षण के लिए आवाज संस्था द्वारा चलाई जा रही परियोजना, सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। बाल दिवस के अवसर पर छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी द्वारा बाल तस्करी एवं बाल अपराध की रोकथाम के लिए स्वयंसेवी संस्था आवाज द्वारा संचालित परवाह परियोजना का पोस्टर विमोचन किया गया। इस मौके पर परियोजना के जिला समन्वयक शिवम तिवारी द्वारा विधायक श्री चतुर्वेदी को मुख्यमंत्री, मप्र शासन के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदेश में बाल अपराध की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया गया। उन्होंने जल्द ही प्रदेश शासन के नाम पत्र लिखकर बाल संरक्षण की दिशा में पहल करने का बात कही। गौरतलब है कि देश के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर प्रतिवर्ष १४ नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन बच्चों की सुरक्षा एवं देखरेख विषय पर चर्चा एवं संकल्पित होने के लिए समर्पित रहता है। लेकिन देश में बाल अपराध की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरों-२०२० की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश, बाल अपराध के मामले में सबसे असुरक्षित राज्य बनकर उभरा है। संस्था द्वारा १४ से २० नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह मनाया जा रहा है। इसमें जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर बाल संरक्षण एवं अधिकारों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बाल मेला, बाल संवाद नुक्कड़-नाटक, रंगोली एवं मेहंदी सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।