Secondary school teachers accused of negligence | ग्रामीण बोले- समय पर स्कूल नहीं पहुंचते शिक्षक, बच्चों से लगवाते है झाड़ू

सिवनी32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिवनी जिले के नगर परिषद छपारा अंतर्गत वार्ड 14 हनुमान वार्ड में स्थित माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों पर लापरवाही के आरोप लगे हैं। वार्ड के लोगों ने बताया कि सुबह 10.30 में पालक शिक्षा समिति अध्यक्ष दिलीप इनवाती और वार्ड के आकाश ठाकुर प्रमोद, अजय भारती और स्थानीय आधा दर्जन लोग स्कूल प्रांगण में पहुंचे। वहां छात्र शिक्षकों का इंतजार कर रहे थे।
कुछ छात्र स्कूल में झाड़ू लगाने और साफ-सफाई का काम कर रहे थे। लेकिन शिक्षक नहीं पहुंचे। दिलीप इनवाती ने बताया कि स्कूल में शिक्षक 11 बजे के बाद ही पहुंच रहे हैं। इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ये भी आरोप लगाया कि इस बात को लेकर जब उन्होंने शिक्षकों से बात की तो शिक्षक उनके साथ अभद्र व्यवहार करने लगे।

इसको लेकर वार्ड के लोगों ने जनपद शिक्षा केंद्र में एक लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने स्कूल में मौजूद महिला भृत्य पर भी अभद्र व्यवहार के आरोप लगाए। यह बताया कि महिला भृत्य स्कूल में नियमित तौर पर साफ-सफाई नहीं करती है।
भृत्य छात्र-छात्राओं से स्कूल में साफ-सफाई करवाती है। छात्रों से झाड़ू लगवाई जाती है। पालक शिक्षा समिति के अध्यक्ष सहित लोगो ने लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं जनपद शिक्षा केंद्र में शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Source link