Khatu Shyam’s grand procession took place in Ashoknagar | अशोकनगर में निकली खाटू श्याम की भव्य शोभा यात्रा: बैलगाड़ी में विराजित हुई बाबा की पालकी, रंग-गुलाल के साथ नाचते-गाते आगे बढ़े श्रद्धालु – Ashoknagar News

अशोकनगर में रविवार को खाटू श्याम की भव्य यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बाबा श्याम की पालकी को बैलगाड़ी में विराजमान किया गया। यात्रा में शामिल लोगों ने रंग-गुलाल उड़ाते हुए नृत्य किया। कई महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर यात्रा
.
यात्रा का शुभारंभ विदिशा बायपास रोड से हुआ। यह सेन तिराहा, एचडीएफसी तिराहा, विदिशा रोड, गांधी पार्क, इंदिरा पार्क और सुभाषगंज स्टेशन रोड होते हुए फुट ओवर ब्रिज से बाईपास रोड पर पहुंची। युगल सरकार मंदिर में यात्रा का समापन हुआ। कलाकारों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में यात्रा की शोभा बढ़ाई।
खाटू श्याम जन सेवा समिति के उपाध्यक्ष मनीष सक्सेना ने बताया कि यह आयोजन पिछले 4 वर्षों से किया जा रहा है। शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
देखें यात्रा की तस्वीरें-


Source link