Young man killed by train in Bhajipani | सुबह चारा काटकर लाया, बाद में पटरियों के किनारे मिला शव, पुलिस कर रही मामले की जांच

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
परासिया के इकलहरा से अंबाडा रेलवे ट्रेक पर भाजीपानी में पुरानी रेलवे क्रासिंग के समीप आज एक युवक का शव पाया गया। शव बेहद खराब स्थिति में था। मृतक की गर्दन अलग थी सिर्फ धड़ भर मिल पाया हालांकि बाद में उसकी शिनाख्त हो गई। युवक की पहचान इकलहरा निवासी अर्जुन यदुवंषी के रूप में हुई। पातालकोट एक्सप्रेस से युवक के कटने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
आपको बता दे कि युवक का घर इकलहरा में है। उसका खेत भाजीपानी में रेलवे क्रॉसिंग के पार है। सुबह वह खेत गया। उसने पशुओं के लिए चारा काटकर लाया। चारे की दूसरी खेप लाने के दौरान उसके साथ हादसा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। रेलवे का स्टाफ और बडकुही चौकी प्रभारी स्टाफ के साथ घटनास्थल पर पहंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
Source link