मध्यप्रदेश

Chhatarpur:बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत-छह घायल, चंडी चौपरा में भी गई वृद्ध की जान – Chhatarpur: Two Laborers Died And Six Injured Due To Lightning, Old Man Also Lost His Life In Chandi Chopra


बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई।
– फोटो : iStock

विस्तार


छतरपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। बक्सवाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाली में प्लांटेशन का काम करते समय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें 4 लोगों को इलाज केलिए दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जबेरा थाना क्षेत्र के चंडी चौपरा में आकाशीय बिजली गिरने से वृद्ध की मौत हो गई और तेंदूखेड़ा में एक युवक झुलस गया, जिसे इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना अंतर्गत ग्राम पाली में वन विभाग द्वारा प्लांटेशन का कार्य कराया जा रहा था। इस प्लांटेशन के कार्य में वन विभाग के कर्मचारी एवं मजदूर वहीं पर उपस्थित थे। शनिवार की शाम को तेज बारिश और आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट होने पर मजदूर व कर्मचारी वहां खड़ी हुई एक ट्रॉली के नीचे छिप गए, लेकिन इसी बीच अचानक ट्रॉली के ऊपर ही आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे  वहां पर मौजूद 6 मजदूर एवं एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें तत्काल ही दमोह के जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर गुड्डू पिता हलकन यादव (25) एवं बाबू सिंह पिता वकील लोधी (25) निवासी पाली की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि लीलाधर पिता गौरीशंकर यादव 35 वर्ष, भगवानदास पिता रामचरण यादव 22 वर्ष, भारत पिता सीताराम यादव 25 वर्ष एवं धर्मेंद्र पिता मंगल अहिरवार 25 वर्ष का दमोह जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि अरविंद पिता नत्थी यादव 20 वर्ष और बीट गार्ड रामकुमार अहिरवार तथा साहब पिता नारायण यादव 22 वर्ष का बक्सवाहा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। पुलिस जांच कर रही है।

चंडी चौपरा में वृद्ध की मौत

जबेरा थाना अंतर्गत चंडी चौपरा ग्राम की टोरिया में घर के बाहर खड़े 55 वर्षीय परसोत्तम अहिरवार पर शनिवार दोपहर बिजली गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए जबेरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इमलीडोल गांव में गिरी आकाशीय बिजली

तेंदूखेड़ा से 12 किलोमीटर दूर इमलीडोल गांव में शनिवार दोपहर खेत में बिजली गिरी, जिससे रामू पिता लेखलाल यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। वह पूरे परिवार के साथ खेत में ही रहता है और दोपहर में अपने घर का छप्पर सुधार रहा था इसी दौरान उस पर आकाशीय बिजली आकर गिरी और रामू उसकी चपेट में आ गया और वह घर से नीचे गिरा। परिजन तत्काल उसे तेंदूखेड़ा स्वास्थ केंद्र लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!