Sister-in-law beats brother-in-law with sticks | टीवी चालू करने की बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद

शिवपुरीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
शिवपुरी जिले की करैरा कस्बे में देवर को अपनी भाभी से टीवी चालू करने की कहना भारी पड़ गया। भाभी ने देवर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। देवर ने अपनी भाभी की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है।
करैरा कस्बे के पीएम हाउस के पास के रहने वाले राका उर्फ जितेंद्र सोनी पुत्र बृजेश सोनी (36) ने बताया कि 21 सितंबर की रात 8:30 बजे में मजदूरी करके अपने घर पहुंचा था हाथ मुंह धोने के बाद में खाना खाने के लिए बैठ गया था। इसी दौरान मैंने अपनी भाभी ममता केवट से फिल्म देखने के लिए टीवी चालू करने की बात कह दी थी।
इसी बात से झल्लाई मेरी भाभी ममता ने पास में रखे डंडे को उठाकर मेरे सिर में मार दिया जिससे मेरे सिर से खून बहने लगा इसके अतिरिक्त भाभी ने मुझ पर लाठियां बरसा दी।
पड़ोसियों ने आकर मुझे जैसे तैसे बचाया और करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। इसके बाद आज मैंने अपनी भाभी की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है।
करैरा थाना पुलिस ने जितेंद्र सोनी की मारपीट करने वाली भाभी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
Source link