Moong will be purchased in 18 centers | 18 केंद्रों में होगी मूंग खरीदी: छिंदवाड़ा में किसान 5 जून तक करा सकते हैं पंजीयन, जानिए कैसी रहेगी प्रक्रिया – Chhindwara News

छिंदवाड़ा जिले में ग्रीष्मकालीन मूँग और उड़द उत्पादक किसानों के पंजीयन के लिए 18 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।.किसान 20 मई 2024 से 5 जून 2024 तक इन केंद्रों पर अपना पंजीयन करा सकते हैं।.पंजीयन के लिए किसानों को आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, बैंक शाखा के
.
किसान एम.पी.ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे के माध्यम से भी अपनी उपज का पंजीयन करा सकते हैं।
ऐसे होगा पंजीकरण
पंजीयन से पहले किसानों का आधार नंबर का वेरीफिकेशन मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी से किया जाना आवश्यक है।।अधिक जानकारी के लिए संबंधित समिति प्रबंधक और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
18 पंजीयन केंद्र में होगी खरीदी
इनमें तहसील मोहखेड़ की सेवा सहकारी समिति मर्यादित सारोठ, तहसील जुन्नारदेव की सेवा सहकारी समिति मर्यादित जुन्नारदेव, तहसील तामिया की लेंपस सेवा सहकारी संस्था झिरपा, तहसील हर्रई की लेंपस सेवा सहकारी संस्था हर्रई, तहसील अमरवाड़ा की सहकारी विपणन संस्था मर्यादित अमरवाड़ा, सेवा सहकारी समिति सिंगोड़ी व सेवा सहकारी समिति अमरवाड़ा, तहसील चौरई की सेवा सहकारी समिति चौरई, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित चौरई व सेवा सहकारी समिति कुंडा, तहसील चांद की सेवा सहकारी समिति चांद, तहसील छिंदवाड़ा की सहकारी विपणन संस्था मर्यादित छिंदवाड़ा व लेंपस सेवा सहकारी समिति छिंदवाड़ा, तहसील बिछुआ की लेंपस सेवा सहकारी संस्था बिछुआ, तहसील परासिया की सेवा सहकारी संस्था परासिया, तहसील उमरेठ की लेंपस सेवा सहकारी संस्था उमरेठ, तहसील पांढुर्णा की सहकारी विपणन संस्था मर्यादित पांढुर्णा और तहसील सौंसर की सेवा सहकारी संस्था सौंसर शामिल है।
Source link