Green signal given to stoppage of trains | जावद रोड, पिपिलयामंडी व कचनारा स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज स्वीकृत

मंदसौर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंदसौर संसदीय क्षेत्र में तीन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी मिल गई है। रेलवे द्वारा संसदीय क्षेत्र में पांच ट्रेनों का स्टॉपेज स्वीकृत किया गया है। रेलवे द्वारा 19711/12 जयपुर भोपाल एक्सप्रेस का जावद और पिपलियामंडी स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत किया।
वहीं 14801/2 इंदौर-जोधपुर जावद रोड, 19815/16 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस का पिपलियामंडी में ठहराव, 19345/46 रतलाम-भीलवाड़ा एक्सप्रेस का कचनारा स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत किया गया है। कोरोना काल के बाद संसदीय क्षेत्र के कई स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव विभाग ने बंद कर दिया गया था। इसके बाद से ही बंद हो चुके ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए क्षेत्रवासी मांग कर रहे थे।
पिछले दिनों मंदसौर दौरे पर आए रेल मंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता के संसदीय क्षेत्र में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की थी। इसके बाद रेल मंत्रालय ने संसदीय क्षेत्र के तीन स्टेशनों पर उप डाउन सहित पांच के स्टॉपेज की स्वीकृति दी है। रेल मंत्रालय द्वारा संसदीय क्षेत्र के जावद रोड स्टेशन पर दो, पिपलियामंडी स्टेशन पर दोव कचनारा स्टेशन पर एक ट्रेन का स्टॉपेज स्वीकृत हुआ।
Source link