स्पोर्ट्स/फिल्मी

Video: एमएस धोनी ने हाथियों की देखभाल करने वाले बोमन और बेली को किया सम्मानित, गिफ्ट की जर्सी | ms dhoni meets oscar winning the elephant whisperers team gift jersey

MS Dhoni: एमएस धोनी ने मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस के बाद एक खास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बोमन और बेली के साथ फिल्म निर्माता कार्तिकी गोंन्साल्वे को सीएसके जर्सी भेंट की।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News
MS Dhoni


MS
Dhoni:

चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
एक
बार
फिर
अपने
हजारों
प्रशंसकों
का
दिल
जीत
लिया
है।
‘कैप्टन
कूल’
ने
अपनी
सीएसके
की
जर्सी
रियल
लाइफ
में
हाथियों
की
देख-रेख
करने
वाले
बोमन
और
बेली
के
अलावा
ऑस्कर
विजेता
डायरेक्टर
कार्तिकी
गोन्साल्वे
को
तोहफे
में
दी
है।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
एक
कार्यक्रम
में
इन
सभी
को
सम्मानित
किया
गया।

दरअसल,
चेन्नई
के
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
एमए
चिदंबरम
स्टेडियम
में
प्रैक्टिस
मैच
के
बाद
एक
खास
कार्यक्रम
में
शामिल
होने
पहुंचे
बोमन
और
बेली
के
साथ
कार्तिकी
गोन्साल्वे
को
जर्सी
उपहार
में
दी।
आपने
बोमन
और
बेली
की
रियल
लाइफ
स्टोरी
तो
सुनी
ही
होगी,
जहां
ऑस्कर
जीतने
वाली
डॉक्यूमेंट्री
एलीफेंट
व्हिस्परर्स
में
बोमन
और
बेली
हाथी
के
एक
अनाथ
बच्चे
रघु
की
देखभाल
करते
हैं।
दोनों
हाथी
की
देखभाल
इस
तरह
से
करते
हैं,
जिससे
कि
वह
खुशहाल
और
स्वस्थ
जीवन
जी
सके।
डॉक्यूमेंट्री
में
इसे
बेहद
खूबसूरत
अंदाज
में
दिखाया
गया
है।

यह
फिल्म
डायरेक्टर
कार्तिकी
गोंसाल्वेस
द्वारा
बनाई
गई
थी,
‘एलीफैंट
व्हिस्परर्स’
ने
ऑस्कर
पुरस्कार
जीता
था,
जिसमें
युगल
के
संघर्ष
और
बलिदान
को
दिखाया
गया
था
और
फिल्म
निर्माण
की
कला
के
माध्यम
से
भारतीय
संस्कृति
को
भी
खूबसूरती
के
साथ
दिखाया
गया
है।

महेंद्र
सिंह
धोनी
के
आईपीएल
करियर
की
बात
करें
तो
उन्होंने
अब
तक
अपने
243
मैचों
में
39.47
के
औसत
के
साथ
5052
रन
बनाए
हैं।
निचले
क्रम
में
बल्लेबाजी
करते
हुए
उन्होंने
24
अर्धशतक,
348
चौके
और
237
छक्के
लगाए
हैं।
उनका
सर्वश्रेष्ठ
व्यक्तिगत
स्कोर
84
रन
है।
निचले
मध्य
क्रम
में
धोनी
ने
10
मैचों
में
200.00
की
स्ट्राइक
रेट
और
76.00
की
औसत
से
76
रन
बनाए
हैं।

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने MS Dhoni को एक शब्द में किया बयां, मैच से पहले जीत लिया दिल, देखें Videoये
भी
पढ़ें-
दिल्ली
कैपिटल्स
के
खिलाड़ियों
ने
MS
Dhoni
को
एक
शब्द
में
किया
बयां,
मैच
से
पहले
जीत
लिया
दिल,
देखें
Video

वर्तमान
में
सीएसके
की
टीम
छह
जीत
और
चार
हार
के
साथ
अंक
तालिका
में
दूसरे
स्थान
पर
है,
जिसमें
एक
मैच
का
परिणाम
नहीं
निकला
है।
फिलहाल
सीएसके
के
कुल
13
अंक
हैं।

English summary

ms dhoni meets oscar winning the elephant whisperers team gift jersey




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!