Video: एमएस धोनी ने हाथियों की देखभाल करने वाले बोमन और बेली को किया सम्मानित, गिफ्ट की जर्सी | ms dhoni meets oscar winning the elephant whisperers team gift jersey

MS Dhoni: एमएस धोनी ने मंगलवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस के बाद एक खास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे बोमन और बेली के साथ फिल्म निर्माता कार्तिकी गोंन्साल्वे को सीएसके जर्सी भेंट की।
Cricket
oi-Sohit Kumar

MS
Dhoni:
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
एक
बार
फिर
अपने
हजारों
प्रशंसकों
का
दिल
जीत
लिया
है।
‘कैप्टन
कूल’
ने
अपनी
सीएसके
की
जर्सी
रियल
लाइफ
में
हाथियों
की
देख-रेख
करने
वाले
बोमन
और
बेली
के
अलावा
ऑस्कर
विजेता
डायरेक्टर
कार्तिकी
गोन्साल्वे
को
तोहफे
में
दी
है।
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
एक
कार्यक्रम
में
इन
सभी
को
सम्मानित
किया
गया।
दरअसल,
चेन्नई
के
कप्तान
महेंद्र
सिंह
धोनी
ने
एमए
चिदंबरम
स्टेडियम
में
प्रैक्टिस
मैच
के
बाद
एक
खास
कार्यक्रम
में
शामिल
होने
पहुंचे
बोमन
और
बेली
के
साथ
कार्तिकी
गोन्साल्वे
को
जर्सी
उपहार
में
दी।
आपने
बोमन
और
बेली
की
रियल
लाइफ
स्टोरी
तो
सुनी
ही
होगी,
जहां
ऑस्कर
जीतने
वाली
डॉक्यूमेंट्री
एलीफेंट
व्हिस्परर्स
में
बोमन
और
बेली
हाथी
के
एक
अनाथ
बच्चे
रघु
की
देखभाल
करते
हैं।
दोनों
हाथी
की
देखभाल
इस
तरह
से
करते
हैं,
जिससे
कि
वह
खुशहाल
और
स्वस्थ
जीवन
जी
सके।
डॉक्यूमेंट्री
में
इसे
बेहद
खूबसूरत
अंदाज
में
दिखाया
गया
है।
यह
फिल्म
डायरेक्टर
कार्तिकी
गोंसाल्वेस
द्वारा
बनाई
गई
थी,
‘एलीफैंट
व्हिस्परर्स’
ने
ऑस्कर
पुरस्कार
जीता
था,
जिसमें
युगल
के
संघर्ष
और
बलिदान
को
दिखाया
गया
था
और
फिल्म
निर्माण
की
कला
के
माध्यम
से
भारतीय
संस्कृति
को
भी
खूबसूरती
के
साथ
दिखाया
गया
है।
Tudumm
🎬
Special
occasion
with
very
special
people
💛🐘#WhistlePodu
#Yellove
🦁
pic.twitter.com/AippVaY6IO—
Chennai
Super
Kings
(@ChennaiIPL)
May
10,
2023
महेंद्र
सिंह
धोनी
के
आईपीएल
करियर
की
बात
करें
तो
उन्होंने
अब
तक
अपने
243
मैचों
में
39.47
के
औसत
के
साथ
5052
रन
बनाए
हैं।
निचले
क्रम
में
बल्लेबाजी
करते
हुए
उन्होंने
24
अर्धशतक,
348
चौके
और
237
छक्के
लगाए
हैं।
उनका
सर्वश्रेष्ठ
व्यक्तिगत
स्कोर
84
रन
है।
निचले
मध्य
क्रम
में
धोनी
ने
10
मैचों
में
200.00
की
स्ट्राइक
रेट
और
76.00
की
औसत
से
76
रन
बनाए
हैं।
वर्तमान
में
सीएसके
की
टीम
छह
जीत
और
चार
हार
के
साथ
अंक
तालिका
में
दूसरे
स्थान
पर
है,
जिसमें
एक
मैच
का
परिणाम
नहीं
निकला
है।
फिलहाल
सीएसके
के
कुल
13
अंक
हैं।
English summary
ms dhoni meets oscar winning the elephant whisperers team gift jersey