मध्यप्रदेश

Transportation of illegal liquor by sleeper bus | 25 लाख रुपए कीमत की शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार, साइबर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

धार12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गिरफ्तार आरोपी

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर अवैध शराब से भरी हुई बस को पुलिस टीम ने जब्त किया है। स्लीपर बस में इंदौर से शराब लेकर कुछ लोग गुजरात की और जा रहे थे, इस बात की सूचना के बाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने नौगांव थाने के सामने बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की चैकिंग शुरू की। कुछ देर बाद एक बस आकर रुकी, जिसकी तलाशी लेने के दौरान बस में करीब 25 लाख 75 हजार रुपए कीमत की अवैध शराब पुलिस टीम को मिली, पुलिस वाहन को लेकर नौगांव थाने पर पहुंची। जहां पर शराब को जब्त करने की कार्रवाई करते हुए बस में सवार चार लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त शराब को बस सहित लेकर आरोपियों को आज दोपहर तक गुजरात पहुंचना था, उसके पहले ही धार में बस के खिलाफ कार्रवाई की गई।

दरअसल प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों व साइबर क्राइम ब्रांच की टीम को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में शराब परिवहन को लेकर विशेष अभियान एएसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। गुजरात प्रदेश में शराब भेजने के मामले में धार जिला परिवहन का गढ़ बन चुका हैं, जहां पर शराब माफिया अन्य जिलों से शराब वाहनों में भरकर धार के रास्ते गुजरात भेजते हैं।

मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे थाने के सामने स्लीपर बस क्रमांक जीजे-01 सीयू-4444 को पुलिस टीम द्वारा रोका गया। व़ाहन में सवार अश्विन चौहान पिता ओंकार सिंह, सुरेश पिता तकसिंह डुडवे, संजय पिता ईडा भिडे व रवि पिता भेहरला कनेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आलीराजपुर जिले के निवासी हैं, जिनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन सहित दो हजार रुपए नगद भी मिले है।

बस में नहीं थे यात्री

एएसपी बाकलवार ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध बस को रोका गया, जब पुलिस जवान अंदर पहुंचे तो बस में कोई यात्री सवार नहीं था। केवल चार युवक बस में बैठे हुए थे, चालक अश्विन चौहान से पूछताछ की तो चालक ने गुमराह करने के लिए पुलिस को कहा कि सवारी नहीं मिली। इसलिए इनको ही लेकर आलीराजपुर जा रहे हैं, ऐसे में पुलिस को शंका होने पर बस सहित युवकों को लेकर थाने पर गई। जहां पर इन युवकों से अलग-अलग पूछताछ की गई।

इधर बस में सीट के नीचे से लेकर छत व डिक्की की तलाशी ली गई। जिसमें पुलिस को शराब की पेटियां नजर आई। पुलिस को वाहन से 240 पेटी बैगपाइपर, 70 पेटी एमडी व्हिस्की, 25 पेटी बीयर सहित 5 पेटी लंडन प्राइड की जब्त की गई है। शराब सहित बस की कुल कीमत करीब 71 लाख रुपए बताई जा रही है।

रिमांड लेगी पुलिस

मंगलवार सुबह कार्रवाई के बाद आरोपियों को दोपहर के समय कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। स्लीपर बस में शराब मिलने का यह धार का पहला मामला हैं, इसके पहले अमूल दूध के कंटेनर सहित ट्रकों के केबिनों से पुलिस ने शराब जरुर जब्त की है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने शराब इंदौर से लेकर आने की बात बताई हैं, ऐसे में पुलिस रिमांड लेकर आगे की जांच आरोपियों के खिलाफ करेगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!