अजब गजब

जिस आइडिया पर किसी ने नहीं धरे कान, उसी पर सुनीरा ने खड़ी कर दी 8200 करोड़ की कंपनी, पाकिस्‍तान से है कनेक्‍शन

हाइलाइट्स

पारिवारिक बिजनेस डूबने के कारण सुनीरा के पिता को भारी आर्थिक नुकसान हुआ.
कॉलेज के बाद सुनीरा ने एक फिनटेक फर्म में नौकरी शुरू की.
2014 में भाई के साथ मिलकर शुरू की स्‍टैक्‍स कंपनी.

नई दिल्‍ली. अमेरिकी फिनटेक फर्म स्‍टैक्‍स (Stax) की को-फाउंडर और सीईओ सुनीरा मधानी (Suneera Madhani) के जिस आइडिया को बहुत से लोगों ने किसी काम का नहीं माना, उसी के बल पर उन्‍होंने अपने भाई के साथ मिलकर 8200 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी. सुनीरा ने न केवल एक सफल स्‍टार्टअप खड़ा किया है, अपने बिजनेस के लिए पैसे का जुगाड़ कर अमेरिका की उस धारणा को भी तोड़ा है, जिसके अनुसार महिलाएं सफलतापूर्वक बिजनेस नहीं चला सकती हैं. इसी धारणा के चलते वूमन एंटरप्रेन्‍योर को फंडिंग लेने में बहुत दिक्‍कत होती है.

सुनीरा मधानी पाकिस्‍तानी मूल की हैं. उनके माता-पिता पाकिस्‍तान से अमेरिका गए थे. उनका पारिवारिक बिजनेस डूबने के कारण उनके पिता को भारी आर्थिक नुकसान हुआ. सुनीरा ने यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा में फाइनेंस की पढ़ाई की. इसके बाद उन्‍होंने पेमेंट प्रोसेसर कंपनी फर्स्‍ट डाटा में नौकरी शुरू कर दी. उनका काम बिजनेस ऑनर को पेमेंट टर्मिनल बेचना था.

सुनीरा दो बेटियों की मां हैं. (Image : @SuneeraMadhani/twitter)

सुनीरा ने नौकरी के दौरान नोटिस किया कि उनकी कंपनी का पेमेंट प्‍लेटफार्म पर्सनटेंज ऑफ सेल मॉडल को अपनाकर क्‍लाइंट से चार्जेज ले रहा है, जबकि बहुत से ग्राहक फ्लैट रेट आधारित मंथली सब्‍सक्रिप्‍शन लेने के ज्‍यादा इच्‍छुक हैं. उन्‍होंने अपनी कंपनी के अधिकारियों से ग्राहकों को यह ऑप्‍शन देने की सलाह दी. लेकिन, उन्‍होंने सुनीरा के इस आइडिया को किसी काम का न बताते हुए नकार दिया.

ऐसे शुरू हुआ स्‍टार्टअप
सुनीरा ने अपने इस आइडिया की चर्चा अपने पेरेंट्स के साथ की. उनके पिता ने उन्‍हें सलाह दी की दूसरों को अपना आइडिया देने की बजाय क्‍यों न वह खुद ही अपने आइडिया को मूर्तरूप देने के लिए स्‍टार्टअप शुरू करें. फंड के नाम पर उनके पास केवल अपनी छह महीने की सैलरी ही थी.

ये भी पढ़ें-  Business idea: फूलों का नहीं पैसों का है ये पेड़, एक बार लगाइए दशकों कमाइए, बहुत जल्द देता है निवेश पर रिटर्न

2014 में शुरू की स्‍टैक्‍स
सुनीरा मधानी ने अपने भाई रहमतुल्‍ला के साथ साल 2014 में स्‍टैक्‍स कंपनी की नींव रखी. जहां अन्‍य पेमेंट प्‍लेटफार्म पर्सेंटेज ऑफ सेल्‍स मॉडल पर काम कर रहे थे, वहीं स्‍टैक्‍स ने फ्लैट रेट मंथली सब्‍सक्रिप्‍शन मॉडल पर काम शुरू किया. सुनीरा ने सिलिकॉन वैली की बजाय ओरेलैंडों को अपने बिजनेस के लिए चुना. वहां उन्‍हें शुरू में ही 100 क्‍लाइंट मिल गए. सुनीरा के पास कंपनी को 145 करोड़ में बेचने का ऑफर भी आया. लेकिन, उन्‍होंने इसे ठुकरा दिया.

Success story, Suneera Madhani, who is Suneera Madhani, Stax,Financial services technology, Entrepreneurship,Orlando, inspiring stories, America news in hindi, business news in hindi

सुनीरा के सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप से तीन लाख महिलाएं जुड़ी हुई हैं. (Image : @SuneeraMadhani/twitter )

आज वैल्‍यू 8200 करोड़
सुनीरा की कंपनी स्‍टैक्‍स की वैल्‍यू आज 8200 करोड़ रुपये है. उनकी कंपनी में 300 कर्मचारी काम करते हैं. पिछले आठ सालों में स्‍टैक्‍स ने 23 बिलियन डॉलर मूल्‍य का ट्रांजेक्‍शन किया है. सुनीरा ने सीईओ स्‍कूल नाम से एक सेल्‍फ हेल्‍प ग्रुप भी बनाया है. इससे करीब 3 लाख कामकाजी महिलाएं जुड़ी हुई हैं.

Tags: Business news in hindi, Start Up, Success Story, Womens Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!