There will be power cut of 3 hours in the city and 4 hours in rural areas, many areas will be affected. | शहर में 3 घंटे और ग्रामीण इलाकों के 4 घंटे बंद रहेगी सप्लाई, कई इलाके होंगे प्रभावित

- Hindi News
- Local
- Mp
- Vidisha
- There Will Be Power Cut Of 3 Hours In The City And 4 Hours In Rural Areas, Many Areas Will Be Affected.
विदिशा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
विदिशा जिले में विद्युत कम्पनी शहरी और ग्रामीण फीडर के मेंटेनेंस का काम कर रही है। आज फिर विद्युत वितरण कंपनी फीडर के मेंटेनेंस का काम का करेगी। जिसके चलते 3 से 4 घंटे की विद्युत कटौती की जाएगी।
आज शुक्रवार को बिजली कंपनी शहर जोन-1 के अंतर्गत आने वाले 11 केवी बाल विहार फीडर पर मेंटेनेंस काम करेगी। जिसके चलते बाल विहार फीडर से सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। शहर के बाल विहार, स्वर्णकार कालोनी, किरी मोहल्ला, माधवगंज, हास्पिटल रोड, लोहांगी मोहल्ला, निकास रोड, तलैया मोहल्ला सहित अन्य इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
इसी प्रकार नटेरन और वर्धा में सुबह 9 से 1 बजे तक, न्यू गल्ला मंडी विदिशा में दोपहर में 2 से 5 बजे तक, ग्राम मानोरा, करारिया चौराहा और झरनियां में 1 से 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी , जिससे कई ग्रामीण इलाकों में विद्युत सप्लाई प्रभावित होगी।
Source link