Professor of psychology will no longer be in the medical college | मेडिकल कॉलेज में अब नहीं रहेगा मनोविज्ञान का प्रोफेसर

दतिया21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दतिया मेडिकल कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में प्रोफेसर नहीं रहेंगे। यह सीट शासन ने वापस ले ली है। इसके साथ ही अब कॉलेज को असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर से काम चलाना होगा। इसके साथ ही मनोरोग विभाग में एक डॉक्टर भी कम हो जाएगा । बताया जा रहा है कि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कपिल देव कॉलेज छोड़ सकते हैं।
दतिया मेडिकल कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग का पूर्व से ही एक सैटअप था। इसमें एक प्रोफेसर एक असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के पद स्वीकृत थे। एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर अभी मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. कपिल देव आर्य पदस्थ थे।
डॉ आर्य का मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर चयन हो गया है। जल्दी ही वे दतिया मेडिकल कॉलेज छोड़ देंगे वजह बताई जा रही है कि शासन ने मनोरोग विभाग की प्रोफेसर की सीट कॉलेज से वापस ले ली। किसी और भी विभाग की सीट समायोजित की है। इससे स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित होगी।
Source link